advertisement
1 नवंबर 2019 से देश में बैंक से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलाव का सीधा असर आप पर पड़ेगा. जहां SBI ग्राहकों को अब कम ब्याज मिलेगा, वहीं कुछ राज्यों में सरकारी बैंकों के खुलने और बंद होने का समय भी बदल रहा है. तो आइए आपको ऐसे ही कुछ नए नियमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने बचत खाते में एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है. ये ब्याज दरें एक नवंबर, 2019 से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी जमा दरों में 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की कटौती की है.
1 नवंबर से सालाना 50 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों को अपने ग्राहकों को पेमेंट का इलेक्ट्रॉनिक मोड मुहैया कराना अनिवार्य होगा. डिजिटल पेमेंट पर कंपनी ग्राहकों से कोई फीस नहीं वसूलेगा.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट मोड की पेशकश करनी होगी. इसके ट्रांजेक्शन पर आने वाली लागत को आरबीआई और बैंक को वहन करना होगा.
महाराष्ट्र में 1 नवंबर से सरकारी बैंकों का एक ही टाइम टेबल होगा. महाराष्ट्क के सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे. नए टाइम टेबल के मुताबिक, बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक काम करेंगे. ये नया टाइमटेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है. वित्त मंत्रालय ने देश में बैंकों के कामकाज का एक जैसा समय करने का निर्देश दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)