advertisement
असम में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की सुबह चार बम धमाके हुए. इनमें तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिले और एक चरायदेव जिले में हुआ. धमाकों के बाद ULFA (I) पर शक जताया जा रहा था. लेकिन अब उल्फा ने खुद साने आकर इस बम धमाके की जिम्मेदारी ले ली है. यानी असम में जो चार बम धमाके हुए हैं उसे प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने कराया है.
डिब्रूगढ़ जिले के ग्राहम बाजार में एक धमाका हुआ, जबकि दूसरा धमाका एटी रोड पर गुरुद्वारा के बगल में हुआ है. तीसरा धमाका ऑयल टाउन दुलियाजन में हुआ है. हालांकि, धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.
26 जनवरी को ULFA-I ने हड़ताल का आह्वान किया था और लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह से दूर रहने को कहा था. संगठन ने चेतावनी दी थी कि लोग घर से बाहर न निकलें और समारोह में हिस्सा न लें. इसलिए धमाके के बाद पुलिस ULFA-I पर बम धमाके का सक जता रही थी. अब प्रतिबंधित संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी ले ली है.
सरकार के सीएए कानून के खिलाफ ही प्रतिबंधित संघठन ने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार किया था, जिसके बाद पुलिस को आशंका थी कि प्रतिबंधित संगठन उपद्रव मचा सकती है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. असम सरकार ने भी बम धमाके की निंदा की और जांच करने के आदेश दिये हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)