Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Memorable Pictures: दिलों में बसती बप्पी दा की हस्ती, कितनी दुश्वार है रुखसती

Memorable Pictures: दिलों में बसती बप्पी दा की हस्ती, कितनी दुश्वार है रुखसती

बप्पी दा का कहना था कि अमरीश पुरी के बगैर उनके घर का सेलिब्रेशन अधूरा रहता था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>लेफ्ट: अपनी पत्नी के साथ बप्पी दा, राइट: लता मंगेश्कर और बप्पी दा</p></div>
i

लेफ्ट: अपनी पत्नी के साथ बप्पी दा, राइट: लता मंगेश्कर और बप्पी दा

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर-कंपोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का 15 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. बप्पी दा संगीत की दुनिया में कई दशकों का सफर रहा है. उनकी कुछ यादगार तस्वीरों के जरिए हम आपको दिखाते हैं बप्पी दा का सुनहरा सफर.

तस्वीरों में बप्पी दा का दशकों का करियर.

अपने माता-पिता के साथ नन्हे बप्पी लाहिड़ी

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे बप्पी दा

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

अपनी पत्नी चित्राणी लाहिड़ी के साथ बप्पी दा

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

'शराबी' फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान बप्पी दा और अमिताभ बच्चन

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

लता मंगेश्कर के जन्मदिन पर बप्पी लाहिड़ी ने शेयर की थी ये तस्वीर, उन्हें मां बुलाते थे

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बढ़ती का नाम दाढ़ी' से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत, इस फिल्म को किशोर कुमार ने डायरेक्ट किया था

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ बप्पी लाहिड़ी, किशोर कुमार उनके मामा लगते थे

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

बप्पी दा का कहना था कि अमरीश पुरी के बगैर उनके घर का सेलिब्रेशन अधूरा रहता था

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

अपने-अपने जमाने के मशहूर सिंगर्स एक साथ- बप्पी दा, अल्का यागनिक, कुमार सानू और शान

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

गोल्ड पहनने के काफी शौकीन थे बप्पी लाहिड़ी

(फोटो: इंस्टाग्राम/बप्पी लाहिड़ी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT