Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओबामा की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, कहा- ‘कच्चापन आता है नजर’

ओबामा की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, कहा- ‘कच्चापन आता है नजर’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब को लेकर मच सकता है बवाल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब को लेकर मच सकता है बवाल
i
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब को लेकर मच सकता है बवाल
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब “A Promised Land” आ रही है. ये किताब खूब चर्चा में रहने वाली है और भारत में ये क्यों चर्चा में रहेगी ये समझ लीजिए. इस किताब में ओबामा ने राहुल गांधी पर बेहद सटीक और बेबाक राय सामने रख दी है.

राहुल गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी

न्यूयॉर्क टाइम्स में इस किताब की समीक्षा नाइजीरिया की प्रमुख लेखिका चीमामांदा गोजी अदिची ने की है. अदिची का कहना है कि इस किताब में ओबामा का फोकस निजी न होकर राजनीतिक है. ओबामा ने ढेर सारे नेताओं और सहयोगियों के बारे में अपनी राय मजेदार शब्दों में लिखी है.

भारतीय संदर्भ में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा होगी वो है राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय. ओबामा के शब्दों में-

“राहुल गांधी में एक तरह की नर्वसनेस और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन कहीं न कहीं उस विषय पर मास्टरी करने का उसमें दिलचस्पी या जुनून न हो.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉक्टर मनमोहन सिंह के बारे में ओबामा ने लिखा है कि उनमें नैतिकता के दर्शन होते हैं, लेकिन भावशून्य.

जेंडर को लेकर सावधानी बरतते हैं ओबामा

अदिची का कहना है कि अपने राजनीतिक जीवन के संस्मरणों की इस किताब में ओबामा बेहद ईमानदार हैं और अपने खुद के आकलन में भी निष्ठुर हैं, साथ ही दूसरों के बारे में भी. लेखिका ने दिलचस्प बात ये बताई है कि ओबामा जेंडर के विषय पर बेहद सावधानी बरतते हैं. अपनी किताब में पुरुष कैसे दिखते हैं, ये तो वो मजे से बताते हैं लेकिन जहां महिलाओं की सुंदरता का सवाल आता है, वहां फिजिकल लुक पर वो कोई कमेंट नहीं करते- (सोनिया गांधी जैसे एकाध अपवाद को छोड़कर)

ओबामा की राय में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन एक शालीन ईमानदार और वफादार इंसान हैं. लेकिन जब उनको लगता है कि उनको जो श्रेय मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है तो वो थोड़ा खिन्न हो सकते हैं, खासकर तब जब उनके बॉस की उम्र कम हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT