advertisement
भारतीय बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागने वाले हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के मामले में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की बारबरा जबरीका का नाम सामने आ रहा था. जिसे चोकसी की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. चोकसी ने बारबरा पर आरोप लगाया कि उसी ने मुझे फंसाने का काम किया. लेकिन अब खुद उसकी कथित गर्लफ्रेंड बारबरा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बारबरा जबरीका ने चोकसी को लेकर कई खुलासे किए हैं. चोकसी की कथित गर्लफ्रेंड ने बताया कि जब मेहुल चोकसी उसे पहली बार मिला तो उसने अपना नाम राज बताया. बारबरा ने कहा,
बारबरा ने बताया कि, जब चोकसी और उसकी बातचीत आगे बढ़ी तो ज्वैलरी को लेकर बातचीत हुई. उसने कहा, "चोकसी ने मुझे बताया कि, मैं डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस कर सकती हूं. वो इसमें पूरा सपोर्ट करेगा. मैंने उसे बताया कि मेरा इसमें कोई भी बैकग्राउंड नहीं रहा है. इसके कुछ दिन बाद उसके ऑफिस में गई जहां पर कई तरह की ज्वैलरी रखी हुई थी. उसने वहां से एक डायमंड रिंग उठाकर मुझे दी, जिसे मैंने लेने से इनकार कर दिया. लेकिन उसने मुझे बताया कि, ये रिंग लेने के बाद शायद तुम बिजनेस में अपना मन बना लो. बाद में मैंने एक शॉप पर जाकर इसे चेक कराया तो वहां पता चला कि ये डायमंड की एक कॉपी है."
मेहुल चोकसी की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जबरीका ने बताया कि अप्रैल के महीने से उन दोनों की बातचीत ज्यादा होने लगी. उसने बताया कि, हम दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ बिजनेस की बात करते थे. इसके बाद रोज बातचीत होनी शुरू हो गई. अब मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बुलाए जाने को लेकर भी बारबरा ने जवाब दिया है. उसने कहा,
बारबरा ने बताया कि उसे जरा भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि मेहुल चोकसी भारत के बैंकों से फ्रॉड करके भागा हुआ है. बारबरा ने कहा कि वो भारतीय खबरों को फॉलो नहीं करती हैं. उसने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि एंटीगा में जितने भी लोग हैं, वो उसका असली नाम और बैकग्राउंड जानते हैं.
बता दें कि 23 मई को अचानक बताया गया कि, मेहुल चोकसी एंटीगा से लापता हो गया है. जहां वो 2018 से रह रहा था. इसके बाद चोकसी 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया. इसके बाद चोकसी ने बारबरा पर आरोप लगाए थे. उसने कहा था, "23 मई को बारबरा ने मुझे उसके घर लेने आने के लिए कहा. जब मैं वहां गया तो 8-10 लोग आए और मुझे पीटना शुरू कर दिया." चोकसी ने कहा कि बारबरा भी उसकी किडनैपिंग में शामिल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)