advertisement
उत्तर प्रदेश के बिथरी चैनपुर (बरेली) से बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी की शादी के मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को उनसे और उनके परिवार से कोई खतरा नहीं है.
विधायक ने कहा है कि वह और उनका परिवार अपने काम में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा में जनता का काम कर रहे हैं और पार्टी (बीजेपी) का अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से किसी को भी खतरा नहीं है.
राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने बीते 4 जुलाई को प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर बेगम सराय स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर में अजितेश कुमार नाम के एक शख्स के साथ शादी कर ली थी. साहित्याचार्य विश्वपति शुक्ल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में पूरी कराई थीं. शादी के बाद से साक्षी और अजितेश अपने घर नहीं पहुंचे हैं.
इस बीच साक्षी ने एक वीडियो जारी कर अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया था. साक्षी और उनके पति अजितेश ने वीडियो में बरेली के कप्तान से सुरक्षा भी मांगी थी.
साक्षी ने यह भी कहा था, “अगर हम उनके हाथ लग गए, तो वो हमें पक्का मार देंगे.” साक्षी के पति अजितेश ने कहा, “काफी लोग हमारे पीछे लगे हुए हैं. उन लोगों का हमें मारने का पूरा प्लान है. वो लोग अपनी इज्जत बचाने के लिए... या कुछ भी कह लीजिए. मैं एक दलित परिवार से हूं. यही कारण है. वो लोग हमे मारना चाहते हैं, इसलिए हम अपनी जान बचाने के लिए वीडियो जारी करके मीडिया का सहारा ले रहे हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)