Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब बरखा-रवीश का ट्विटर हैक, हैकर ने चेताया- अब ललित मोदी की बारी

अब बरखा-रवीश का ट्विटर हैक, हैकर ने चेताया- अब ललित मोदी की बारी

पिछले दिनों राहुल गांधी, कांग्रेस और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था.

तरुण अग्रवाल
भारत
Updated:


बरखा दत्ता और रवीश कुमार का ट्वीटर हैक (फोटो: क्विंट हिंदी)<br>
i
बरखा दत्ता और रवीश कुमार का ट्वीटर हैक (फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

साइबर क्राइम की वारदात पिछले एक हफ्ते में काफी बढ़ गई हैं. लीजियन नाम के हैकर ने शनिवार रात पहले बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट हैक किया और उसके बाद रवीश कुमार का हैक किया. यह ग्रुप इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक कर चुका है.

हैकर ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. यह कहना मुश्किल है कि वे ट्वीट हैकर ने डिलीट किए या अकाउंट को रिकवर किया गया. ट्वीट में बरखा की कई पर्सनल जानकारी लीक की गईं थीं.

हम सिर्फ लोगों तक पहुंचने के लिए ट्वीटर अकाउंट हैक करते हैं, यह लीक डेटा देखिए और आप खुद समझदार हैं.
रवीश कुमार के ट्वीटर पर हैकर का ट्ववीट

हैकर ने ईमेल आईडी के पासवर्ड के साथ-साथ सारा डाटा भी एक लिंक के जरिए पब्लिक करने का दावा किया. हैकर ने साथ में यह भी बताया कि अगला ट्वीटर अकाउंट ललित मोदी का हैक होने वाला है.

हैकर ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर हममे से कोई जेल जाता है या मारा जा जाता है तो 1TB डेटा लीक कर दिया जाएगा.

राहुल गांधी का अकाउंट किया था हैक

लीजियन हैकर ने पिछले हफ्ते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीटर हैक कर कई आपत्तिजनक बात लिखी थीं. हालांकि उनका कोई निजी डाटा लीक नहीं किया था.

उसके कुछ दिनों बाद किंगफिशर के मालिक और 8000 करोड़ के कर्जदार विजय माल्या की ईमेल और ट्वीटर हैक किया गया था. उनके ट्वीटर अकाउंट के जरिए उनके नकली पासपोर्ट, टेलीकॉल रिकॉर्डिंग, कंपनी एसेस्ट्स बैंक डिटेलस आदि की जानकारी लीक की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Dec 2016,08:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT