advertisement
आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में तनाव है. हिंसा की आशंका को देखते हुए कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए फोन और इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है. ऐसे में मीडिया के लिए कश्मीर के हालातों को देश दुनिया तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है.
कश्मीर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने शॉर्टवेब रेडियो पर अपने प्रसारण की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है.
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने बयान जारी कर कहा है कि अब बीबीसी हिंदी, बीबीसी उर्दू और बीबीसी अंग्रेजी अपने शॉर्टवेव रेडियो का ट्रांसमिशन एक घंटे का करने जा रहे हैं.
बयान के मुताबिक, 16 अगस्त से बीबीसी हिंदी रेडियो पर शाम को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'दिनभर' आधे घंटे की जगह एक घंटे का होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक किया जाएगा.
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के डायरेक्टर जेमी एंगस ने कहा -
बीबीसी हिंदी के अलावा बीबीसी उर्दू 19 अगस्त से हर रोज दोपहर साढ़े 12 बजे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रसारित करेगा. बीबीसी अंग्रेजी का ब्रॉडकास्ट समय सुबह साढ़े सात बजे से एक घंटे का होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)