advertisement
आज (4 दिसंबर) को 45वां नेवी डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई के 'गेट वे ऑफ इंडिया' में रिट्रीट सेरेमनी का कार्यक्रम खूब धूमधाम से मनाया गया. नौसेना ने अपना साहस देश और दुनिया के लोगों को दिखाया.
आज ही के दिन साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में नौसेना ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के तीन जहाज नष्ट कर दिए थे, जिसके बाद पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
नौसेना दिवस वाले दिन भारतीय नौसेनाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है और नौसेना द्वारा किए गए बलिदान को याद किया जाता है.
भारत में दो स्मारक सबसे ज्यादा प्रसिद्द है. एक दिल्ली का 'इंडिया गेट' और दूसरा मुंबई का 'गेट वे ऑफ इंडिया'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)