Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपके किचन में छुपा है खूबसूरती का खजाना, आजमाकर देखें

आपके किचन में छुपा है खूबसूरती का खजाना, आजमाकर देखें

अगर आपको अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत न पड़े तो इससे बेहतर क्या होगा.

द क्विंट
भारत
Published:
किचन की ये चीजें बढ़ाएंगीं आपकी खूबसूरती. (फोटो: iStock)
i
किचन की ये चीजें बढ़ाएंगीं आपकी खूबसूरती. (फोटो: iStock)
null

advertisement

आप खाने में टमाटर, आलू और खीरे का इस्तेमाल तो रोज करती होगीं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये सारी चीजें सेहत के साथ-साथ आपकी सूरत को भी निखारने के काम भी आ सकती हैं. अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करते हैं, तो कई ब्यूटी सैलून के चक्कर लगाते हैं. इन सबके बाजवूद भी कई बार कोई ज्यादा फर्क नजर नहीं आता.

अगर आपको अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत न पड़े तो इससे बेहतर क्या होगा. जी हां, आपकी खूबसूरती बढ़ाने की तमाम चीजें आपके किचन में ही मौजूद हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही किचन के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में-

टमाटर

(फोटो: iStock)

टमाटर का इस्तेमाल तो आमतौर पर हर घर में होता है, टमाटर सब्जियों का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है. टमाटर किसी भी केमिकल फेशियल क्रीम से ज्‍यादा कारगर होता है. दिन में एक बार चेहरे पर टमाटर का रस लगाने से चेहरे की ताजगी और चमक बनी रहती है. टमाटर के रस को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. चेहरे की चमक लौट आएगी.

दही

(फोटो: iStock)

दही एंटी एजिंग निशान से लेकर सनबर्न और मुहांसे तक से छुटकारा दिलाती है. इसके अलावा चेहरे पर तुरंत ग्लो भी दिखता है. एक बड़े चम्‍मच दही में आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें, आपको साफ फर्क नजर आएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलू

(फोटो: iStock)

आलू को सब्जी में तो हम इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट का भी काम करता है. आलू और हल्‍दी का फेसपैक बनाकर आप चेहरे पर लगा सकती हैं, इससे त्‍वचा का रंग साफ होगा. आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें.

लौंग

(फोटो: क्विंट)

लौंग हर किचन में मिल जाती है, लौंग का इस्तेमाल यूं तो चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए या फिर मसाले में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि लौंग कील-मुहांसों के लिए भी एक दवा की तरह है. 8-10 लौंग पीस लें, इसमें 2 पुदीने के पत्ते पीसकर मिलाएं, 1 चम्मच बेसन मिलाएं और ठंडे पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.

खीरा

(फोटो: iStock)

गर्मी के मौसम में खीरा ठंडक देता है, खाने के साथ-साथ खीरे का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए भी कर सकती हैं. खीरे के रस का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में किया जा सकता है. इसके अलावा ये डार्क सर्किल और टैनिंग से भी निजात दिलाता है. एक खीरे को मैश कर लें, अब इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT