Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शादीशुदा मर्दों, तुम्हें ऐसी फ्लर्टिंग शोभा नहीं देती!

शादीशुदा मर्दों, तुम्हें ऐसी फ्लर्टिंग शोभा नहीं देती!

सिंगल लड़कियां अवेलेबल तो हैं,उन्हें पार्टनर-बाॅयफ्रेंड की जरूरत तो है लेकिन वो उन शादीशुदा मर्दों के लिए नहीं हैं. 

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
21-22 की उम्र में सिंगल होना मानो लड़कियों के लिए मुसीबत! (फोटो: द क्विंट)
i
21-22 की उम्र में सिंगल होना मानो लड़कियों के लिए मुसीबत! (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

21-22 की उम्र में सिंगल होना मानो लड़कियों के लिए मुसीबत!

अपने आसपास नजर दौड़ाओ, तो दिखते हैं कलीग, लिफ्टमैन, गार्ड्स, जिनसे मिलना हमारे डेली रुटीन का हिस्सा होता है. ऐसे में पार्टनर या बाॅयफ्रेंड की तलाश करना एक मुश्किल भरा काम लगता है. हां, इसे काम ही कह लीजिए. डेटिंग ऐप्स यूज करना, दोस्तों के नए दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ाना, पार्टी-म्यूजिकल नाइट सबकुछ अटेंड करना, ताकि कहीं से एक अच्छा पार्टनर मिल जाए.

लेकिन आपकी इस महान खोज में रोड़ा अटकाती है एक कैटेगरी. वो कैटेगरी है फ्लर्ट करने वाले शादीशुदा मर्दों की, जो आपको हर जगह मिल जाएंगे और इरिटेट करने से बाज़ नहीं आएंगे.

ये अपना घर-परिवार तो बसा चुके होते हैं, पर वो नहीं चाहते कि सामने जो सिंगल लड़की है, वो किसी और के बारे में सोचे. उन्हें चाहिए होता है दुनियाभर की सिंगल लड़कियों का अटेंशन.

पहले तो वो सिर्फ दोस्ती करना चाहेंगे, फिर गहरी दोस्ती. उसके बाद अजीबो-गरीब कॉम्‍प्‍लीमेंट देंगे जो उन्हें लगता है कि दायरे में रहकर दे रहे हैं, जो उनका खुद का तय किया होता है. इतना तक बात बढ़ाने के बाद वो लंच, डिनर के लिए पूछेंगे और उनकी डिमांड बढ़ती ही जाती है.

दिक्कत ये है कि वो भूल जाते हैं कि सिंगल लड़कियां अवेलेबल तो हैं, उन्हें पार्टनर या बाॅयफ्रेंड की जरूरत है, लेकिन वो उन शादीशुदा मर्दों के लिए नहीं हैं.

ऐसे में आपको बताते हैं उन शादीशुदा मर्दों की हेल्दी फ्लर्टिंग करने की वो कोशिश जो कहीं से भी सभ्य नहीं होती.

उनके फ्लर्टिंग डायलाॅग को सुनकर हर लड़की कुछ ऐसा ही जवाब देना चाहती हो.

हमारे बीच की समझदारी भरी बातचीत मुझे बहुत पसंद है.

(source: Giphy.com)

जवाब-हां शुरुआत में मुझे भी अच्छा लगता था. इसलिए मैं भी बात करना चाहती थी. लेकिन फिर आपने शुरू कर दी अपनी गंदी इच्छाएं जाहिर करनी. आपके मुताबिक बातचीत के दौरान जो समझदारी वाली बात आप करते हैं वो सिर्फ ये होता है कि- आप बहुत हाॅट लगती हैं. आपकी प्रोफाइल फोटो काफी सेक्सी है.'

तो सर समझदार आप ही रहें, मुझे ऐसी समझदारी भरी बात से परहेज है.

मेरी पत्नी और मेरे बीच रिश्‍ते ठीक नहीं हैं

मैं काफी अकेला हूं. हम दोनों के बीच बातें काफी कम ही होती हैं.

(source: Giphy.com)

जवाब- “ओह्ह कितने दुखी हैं आप! लेकिन मुझे दुख नहीं हो रहा ये सुनकर. मैं तो ये सोच रही कि आपकी बीवी ने अब तक तलाक क्यों नहीं दिया आपको.”

काश हम पहले मिले होते!

हम पहले मिले होते तो तुम मेरी पत्नी होती.

(source: Giphy.com)

जवाब- “भगवान का शुक्रिया कि ऐसा नहीं हुआ. हां, लेकिन आपकी पत्नी के लिए जरूर बुरा लग रहा मुझे. कम से कम मेरे पास आपको रिजेक्ट करने का आॅप्शन तो है. आपकी बीवी धोखा खाते हुए भी ऐसा नहीं कर पा रही, क्योंकि आपकी करतूतों से अनजान है.

तुम्हें रिजेक्ट कर के ज्यादा खुशी तो तब होती जब तुम सिंगल होते. धोखेबाज!”

हमारे बीच आपसी समझ के साथ अच्छी रिलेशनशिप हो सकती है

मैं तुम्हें वो सबकुछ दूंगा जो तुम चाहोगी.

(source: Giphy.com)

जवाब-“वाह कितने उदार हैं आप. शायद मेरे लिए आपके ‘सबकुछ’ में आपकी फैमिली से बचा हुआ कुछ समय, ड्रिंक और डिनर का बिल पेमेंट और सेक्स आता हो.

तो जनाब, मैं एक इंडिपेंडेंट लड़की हूं. मुझे आपके पैसों की जरूरत नहीं. आपके समय की जरूरत नहीं जो शायद आपको अपने बच्चों का होमवर्क पूरा करवाने में लगाना चाहिए.

भारत की आबादी और सेक्स रेशियो की जानकारी आपको होगी ही. हालांकि मेरी जरूरत पूरी करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं लेकिन कई सिंगल लड़के मिल सकते हैं मुझे जो मेरी चाहत को पूरा करने के लिए तैयार हों.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमोशनल चीटिंग

हमने इतना कुछ शेयर किया है. हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे.

(source: Giphy.com)

जवाब- “इतनी चालाकी. इमोशनल चीटिंग भी चीटिंग ही है.”

फिक्र करता हूं तुम्हारी,तुम्हें धोखा मिल सकता है

इसकी क्या गारंटी कि तुम्हें जो बाॅयफ्रेंड मिलेगा वो तुमसे शादी करेगा.

(source: Giphy.com)

जवाब- “कितना अच्छा लाॅजिक देते हैं न आप. हां,ये गारंटी नहीं कि वो मुझसे शादी करेगा. लेकिन कम से कम वो इतना घटिया भी नहीं होगा कि वो अपनी पत्नी को धोखा देकर, दुखी करके किसी और लड़की को खुश करने की कोशिश करेगा.”

अब सीधी बात ये है कि हमें आपमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. हां सिंगल अच्छे लड़के की तलाश है जो मिल जाएगा मुझे. उसकी फिक्र आप न करें.

(source: Giphy.com)

अपनी भावनाओं को काबू में करें और दायरे में रहकर बात करें. मन में हमारे लिए इज्जत रखें. साथ ही उस शादी की पवित्रता भी बचाए रखें जिसको आपने खुद चुना है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Apr 2017,08:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT