advertisement
बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार नई योजना लाने की तैयारी में हैं. केंद्र सरकार, बेनामी संपत्ति रखने वालों की जानकारी देने वाले मुखबिरों को 1 करोड़ रुपये तक का इनाम दे सकती है. इस पहल का औपचारिक ऐलान अगले महीने तक किया जा सकता है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के एक बड़े अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा है कि बेनामी संपत्ति की जानकारी देने वाले मुखबिरों को कम से कम 15 लाख और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ का इनाम दिया जा सकता है.
एक सीनियर CBDT ऑफिशियल ने ANI से बातचीत में कहा है कि मुखबिरों की मदद से बेनामी संपत्ति वालों को ढूंढना आसान, तेज और कारगर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आकर्षक अवॉर्ड की मदद से देशभर में बेनामी संपत्ति वालों पर कार्रवाई में आसानी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि ये पॉलिसी फिलहाल वित्त मंत्रालय के पास है, वित्त मंत्री की अनुमति मिलते ही CBDT इसका ऐलान कर देगा, अनुमान है कि अक्टूबर या नवंबर के महीने तक ये घोषणा हो सकती है.
सरकार पिछले साल बेनामी सौदा (निषेध) कानून लेकर आई थी, जिसे 1 नवंबर 2016 से लागू किया गया था. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ऐसे इनाम पहले भी देते आए हैं, लेकिन इतनी बड़ी राशि अबतक कभी भी नहीं दी गई है.
(इनपुट: ANI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)