Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bengaluru में बारिश से हाहाकार, कई इलाकों में बिजली गुल, पानी की भी किल्लत

Bengaluru में बारिश से हाहाकार, कई इलाकों में बिजली गुल, पानी की भी किल्लत

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bengaluru में बारिश से हाहाकार</p></div>
i

Bengaluru में बारिश से हाहाकार

(फोटो: PTI)

advertisement

कर्नाटक (Karanataka) के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है, बेंगलुरू के कई इलाकों में जलभराव की खबरें हैं. जिसकी वजह से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. शहर के कुछ इलाकों का ऐसा हाल है कि लोग एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूरे कर्नाटक में 9 सितंबर तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग ने दी है. बेंगलुरु, तटीय कर्नाटक के तीन जिलों और राज्य के पहाड़ी इलाकों में रविवार से भारी बारिश जारी है.

कई इलाकों में पानी की किल्लत

बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली कटौती की खबर है. मांड्या के एक पंपहाउस में पानी भर जाने से कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंपहाउस की सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि 8,000 बोरवेल प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करेंगे. बिना बोरवेल वाले क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.

मुख्यमंत्री के मुताबिक बाढ़ से 430 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 2,188 अन्य को आंशिक नुकसान हुआ है. करीब 225 किलोमीटर लंबी सड़कें, पुल, पुलिया और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोडागु, शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिक्कमगलूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों से कहा गया है कि वे समुद्र में न जाएं, क्योंकि खतरनाक तेज हवाओं की भविष्यवाणी की गई है. अगले चार दिनों तक उत्तरी कर्नाटक के जिलों बीदर, कलबुर्गी, विजयपुरा, गडग, धारवाड़, हावेरी, दावणगेरे में बारिश की संभावना है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित स्थानीय निवासियों को जवाब देने का निर्देश दे रहे हैं. महादेवपुरा, मराठाहल्ली, बाहरी रिंग रोड सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे सॉफ्टवेयर पेशेवरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.

बेंगलुरु में हजारों घर जलमग्न हो गए हैं और अधिकारियों ने लगातार बारिश के बीच नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT