advertisement
असदुद्दीन ओवैसी की एक जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद और बाद में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है और कई नेता उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस लड़की की फेसबुक प्रोफाइल पर भी कुछ वैसा ही दिखा, जैसा गुरुवार को उसने कहा था. उसकी एक पोस्ट में उसने लिखा है कि सभी देश जिंदाबाद रहने चाहिए.
अमूल्या नाम की इस लड़की ने अपने फेसबुक पोस्ट पर हिंदुस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, चीन, भूटान समेत कुछ देशों को जिंदाबाद कहा है. उसने लिखा है कि चाहे कोई भी देश हो वो जिंदाबाद ही रहना चाहिए. उसने आगे अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है-
अमूल्या ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा- “इसीलिए मैंने सभी देशों को जिंदाबाद कहा. मैं कानूनी तौर पर एक भारतीय नागरिक हूं. ये मेरा फर्ज है कि मैं अपने देश की इज्जत करूं और यहां के लोगों के लिए काम करूं. मैं ऐसा करूंगी. देखते हैं आरएसएस शॉर्ट्स क्या करते हैं.”
इस लड़की ने बेंगलुरु में ओवैसी की जनसभा के दौरान मंच पर चढ़कर नारेबाजी शुरू कर दी थी. जिसके बाद खुद ओवैसी ने आकर उसे चुप कराने की कोशिश की. लेकिन अमूल्या की इस फेसबुक पोस्ट के बाद उसके नारों को एक बार फिर से चलाकर देखें तो वो नारे लगाने के बाद कुछ समझाना चाहती थी.
लड़की के नारे लगाने के बाद ओवैसी मंच पर आए और उन्होंने कहा,
‘’जो यहां अभी कहा गया है उससे मेरा और मेरी पार्टी का कोई ताल्लुक नहीं है. हमारी पूरी लड़ाई भारत को बचाने के लिए है. हमारे लिए भारत जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा. जो पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं हम उनकी निंदा करते हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)