advertisement
ट्रैफिक जाम से दुनिया के कई शहर परेशान है. भारत के कई महानगरों में ये एक ऐसी दिक्कत है जिसका आम आदमी को हर रोज सामना करना पड़ता है. अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कई शहर दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या झेलने वाले शहर बन गए हैं. दुनिया के टॉप-5 ट्रैफिक जाम वाले शहरों में से तीन भारत के हैं. टॉप-10 की लिस्ट में बेंगलुरु पहले नंबर पर है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में जाम की वजह से लोगों का अपने गंतव्य तक पहुंचने में एवरेज 71 फीसदी ज्यादा समय लगता है. यहां पीक आवर्स के दौरान हर साल 243 घंटे यानी 10 दिन ज्यादा लगते हैं.
सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले शहरों में टॉप-10 में भारत के चार शहर शामिल हैं. ये शहर हैं- बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली आठवें स्थान पर है. दिल्ली में ट्रैफिक की वजह से लोगों का 56 फीसदी समय बर्बाद होता है. भारत के चार शहरों के अलावा दूसरे छह देशों के एक-एक शहर शामिल हैं. ये छह देश हैं- फिलीपींस, कोलंबिया, रूस, पेरू, तुर्की, इंडोनेशिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)