Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शहीद पायलट की पत्नी जाएंगी वायुसेना में, करप्शन पर उठाया था सवाल

शहीद पायलट की पत्नी जाएंगी वायुसेना में, करप्शन पर उठाया था सवाल

1 फरवरी को बेंगलुरु मिराज-2000 क्रैश में गई थी 2 पायलटों की जान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<b>मिराज-2000 क्रैश में गरिमा के पति की जान चली गई थी</b>
i
मिराज-2000 क्रैश में गरिमा के पति की जान चली गई थी
(फोटो: इंस्टाग्राम/गरिमा अबरोल) 

advertisement

इस साल 1 फरवरी को बेंगलुरु मिराज-2000 क्रैश में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल एयरफोर्स में शामिल होने वाली हैं. रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ''एक टेस्ट उड़ान के दौरान शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल एयरफोर्स अकेडमी ज्वाइन करने वाली हैं.'' इसके साथ ही चोपड़ा ने बताया कि गरिमा जनवरी 2020 में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेंगी.

बेंगलुरु मिराज-2000 क्रैश के बाद गरिमा ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट में लिखा था कि उन्हें अपने पति पर गर्व है.

इसके अलावा गरिमा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''(क्रैश के दौरान) वह (समीर) विमान से बाहर निकलने में सफल हो गए थे, लेकिन उनके पैराशूट में आग लग गई. इसके साथ ही परिवार और उनके सारे सपने बिखर गए. ''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपनी पोस्ट में गरिमा ने ‘भ्रष्ट’ ब्यूरोक्रेसी का भी जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था, ''उन्होंने (समीर ने) कभी भी इतनी भारी सांस नहीं ली होगी, यह उनकी आखिरी सांस थी. जबकि ब्यूरोक्रेसी अपनी भ्रष्ट चीज और वाइन का मजा ले रही थी.''

इसके साथ ही गरिमा ने लिखा था, ''हम अपने योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें दे देते हैं.'' गरिमा ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा था ''मेरे पति को भारतीय होने पर गर्व था. मुझे उन्हें सुबह की चाय के साथ देश की सेवा के लिए भेजने से प्यार था''

बता दें कि बेंगलुरु में 1 फरवरी को HAL एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान मिराज-2000 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में स्क्वाडर्न लीडर समीर अबरोल और स्क्वाडर्न लीडर सिद्धार्थ नेगी की मौत हो गई थी. यह विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास मौजूद घेरेबंदी वाली जगह में ही दुर्घटना का शिकार हुआ था. विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगी थीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2019,01:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT