advertisement
पंजाब सरकार अब जल्द ही नई योजनाएं शुरु करने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में 'सी.एम दी योगशाला' मुहिम का ऐलान किया है. एक वीडियो संदेश में भारत की प्राचीन रिवायतों का जिक्र करते हुए, सीएम मान ने कहा कि यह योगशालाएं शारीरिक और मानिसक तौर पर पंजाबियों को स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होंगी.
वीडियो संदेश के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं भी रोज सुबह योग करता हूं. इसके कई फायदे हैं, लेकिन योग हमारे व्यस्त जीवन से गायब हो गया है. हम योग की लहर फिर से लाना चाहते हैं. चार शहरों में कार्यक्रम शुरू करने के अवसर पर मान ने कहा, 'इन चार शहरों में, अगर आप क्षेत्र के पार्क में और किसी साझा स्थान पर योग करना चाहते हैं, तो सरकार योग प्रशिक्षक भेजेगी जो आपको निशुल्क योग सिखाएंगे. उन्होंने कहा जल्द ही आप हर इलाके में योग प्रशिक्षण पा सकेंगे.
योग की जरूरत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को न सिर्फ अच्छी सेहत बल्कि तनाव मुक्त होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के ऊपर बढ़ता तनाव एक बड़ी चिंता का विषय है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)