Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र:भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

महाराष्ट्र:भंडारा के सरकारी अस्पताल में आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रात दो बजे लगी आग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महाराष्ट्र के भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की हुई मौत
i
महाराष्ट्र के भंडारा के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की हुई मौत
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

महाराष्ट्र के भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के वॉर्ड में करीब 17 बच्चे थे. आधी रात को जब नर्स ने धुआ उड़ता देखा तो आग की घटना का पता चला.

7 बच्चों के साथ ICU के मरीज, दूसरे वॉर्ड के मरीज और प्रेग्नेंट महिलाओं को दूसरी इमारत में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाए हुई थीं, जो समय रहते ही काबू में पाई गई थी.

बताया जा रहा है कि देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ, आग न्यू बॉर्न केयर यूनिट में लगी आग की लपटें देखकर अस्पताल का स्टॉफ भागकर वॉर्ड की तरफ पहुंचे तब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी.स्टाफ ने किसी तरह 7 बच्चों का बचाया. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे पर खेद जताया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- महाराष्ट्र के अस्पताल में लगी आग बेहद दुखद है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ितों के परिवार वालों की हर संभव मदद करें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर खेद जताया है

महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे

सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की जानकारी ली और इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2021,07:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT