advertisement
भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin के फेज 3 ट्रायल्स अभी चल रहे हैं, लेकिन इसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. दिसंबर 2020 में फेज 3 ट्रायल्स के दौरान एमपी के भोपाल में एक वॉलिंटियर की मौत हो गई थी और परिवार ने आरोप लगाया है कि वैक्सीन से मौत हुई है. अब भारत बायोटेक ने इस मामले पर बयान जारी किया है.
कंपनी ने वॉलिंटियर की मौत की 'संभावित' वजह 'संदिग्ध रूप से जहरीला पदार्थ' खाने से हुए 'कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेलियर' को बताया. भारत बायोटेक ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
भारत बायोटेक ने बयान में कहा कि 'वॉलिंटियर ने एनरोलमेंट के समय फेज 3 ट्रायल्स में पार्टिसिपेंट के तौर पर हिस्सा लेने के लिए सभी क्राइटेरिया पूरे किए थे.'
कंपनी ने कहा कि डोज मिलने के नौ दिन बाद वॉलिंटियर की मौत हो गई थी और 'साइट के प्रिलिमिनरी रिव्यू से संकेत मिलते हैं कि मौत डोज से संबंधित नहीं है.'
भारत बायोटेक ने कहा, "हम पुष्टि नहीं कर सकते कि वॉलिंटियर को स्टडी वैक्सीन दी गई थी या प्लेसिबो क्योंकि स्टडी ब्लाइंडिड है."
कंपनी ने कहा कि वो भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस की जांच में मदद कर रही है. इसके अलावा भारत बायोटेक ने मृतक के परिवार के साथ हमदर्दी जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)