Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बनारस की गलियों में 'भटकने' वाले भारतेंदु हरीशचंद्र के ठठेरी बाजार का वो घर...

बनारस की गलियों में 'भटकने' वाले भारतेंदु हरीशचंद्र के ठठेरी बाजार का वो घर...

Bhartendu Harishchandra बनारस की गलियों में रहने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र का घर अब कैसा दिखता है.

धनंजय कुमार
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bhartendu Harishchandra: भारतेंदु हरिश्चंद्र का घर आज कैसा दिखता है? 10 तस्वीरें</p></div>
i

Bhartendu Harishchandra: भारतेंदु हरिश्चंद्र का घर आज कैसा दिखता है? 10 तस्वीरें

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतेंदु हरिश्चंद्र (Bhartendu Harishchandra) को आज का आम पाठक किस रूप में देखता है? या ये कहें कि किस रूप में देखना चाहता है? क्योंकि भारतेंदु ने तो खुद को हर तरह से परोसा है, आप जैसा चाहें चुन लें. भारतेंदु को आधुनिक काल का प्रारंभ कहें, नवजागरण का अग्रदूत कहें, जनवादी साहित्यकार या आधुनिक हिंदी रंगमंच और कविता के पितामह, या फिर 'भारतेंदु' ही कह लें जो उनका नाम नहीं बल्कि उपाधि है, जो समय के साथ नाम का पर्याय बन गई. जिनकी पंक्तियों में "गोपी पद-पंकज पावन की रज जामै सिर भीजै" जैसी कठिनाई भी है, तो "गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में" जैसी सरलता भी.

9 सितंबर को भारतेंदु का जन्मदिन है इस खास मौके पर हम बनारस के ठठेरी बाजार स्थित उनके पैतृक निवास स्थान 'भारतेंदु भवन' से आपके लिए 10 तस्वीरें लाए हैं. जहां उनकी जिंदगी के कई साल गुजरे, आज भी उस घर में उनकी यादें ताजा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Sep 2022,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT