advertisement
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत तमाम दलित कैदी जेल अधिकारियों के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं. इनका आरोप है कि जेल अधिकारियों ने उन्हें वाल्मीकि जयंती मनाने की इजाजत नहीं दी.
हालांकि, तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है. उधर, चंद्रशेखर के कई साथी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं.
तिहाड़ जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वाल्मीकि जयंती मनाने की इजाजत दी गई है. उन्होंने 'हवन' भी किया और मिठाई भी बांटी.
दलित समुदाय ने अब सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करने की धमकी दी है. चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा है-
भीम आर्मी के प्रवक्ता कुश अंबेडकरवादी ने कहा कि तिहाड़ जेल में दलित कैदियों ने शनिवार को जेल प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए महर्षि वाल्मीकि का एक पोस्टर दिया जाए. लेकिन जेल प्रशासन ने पोस्टर नहीं दिया. इसके बाद चंद्रशेखर आजाद के साथ सैकड़ों दलित कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए.
कुश ने दावा किया कि ये संविधान में लिखित मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन और समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दलितों के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)