Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201915 मार्च को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान

15 मार्च को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान

भीम आर्मी ने कहा है कि हमारा किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
i
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
(फाइल फोटो: Shadab Moizee)

advertisement

देशभर में चल रहे एंटी-सीएए प्रदर्शनों में मुखरता से अपनी बात रखने वाली भीम आर्मी अब पार्टी का रूप लेने जा रही है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 15 मार्च को नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. हालांकि, अभी पार्टी का नाम नहीं तय किया गया है.

बता दें कि यूपी में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इसे भीम आर्मी और चंद्रशेखर आजाद की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक मुलाकातें भी शुरू कर दी हैं. चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( सुभासपा ) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात किया है.

भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने का दावा

सुभासपा ने भीम आर्मी के आठ दलों के 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' में शामिल होने पर राजी होने का दावा किया. पार्टी के महासचिव अरविन्द राजभर ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि भीम आर्मी राजभर की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा बनेगी. उन्होंने बताया कि इसकी औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी.

भीम आर्मी का किसी पार्टी में नहीं होगा विलय

भीम आर्मी के प्रवक्ता नईम अब्बास ने कहा है कि हमारा किसी भी पार्टी में विलय नहीं होगा. 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी का ऐलान होनेवाला है, फिलहाल पार्टी का नाम तय नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी इशारा किया है.

बता दें चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली भीम आर्मी सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के दौरान हाल ही में चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT