advertisement
पिछले हफ्ते जामा मस्जिद से गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को रिहा करने की मांग को लेकर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास की ओर मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने जोरबाग में दरगाह शाह-ए-मर्दन से मार्च शुरू किया और उन्हें लोक कल्याणा मार्ग पर रोका गया.
प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब अंबेडकर और चंद्रशेखर आजाद के बैनर-पोस्टर ले रखे थे. मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस के ड्रोन निगरानी रख रहे थे. पिछले हफ्ते आजाद को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. मेट्रो ट्रेनें भी इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगे.
मार्च में हिस्सा ले रहे लोगों ने अपने हाथ बांध रखे थे. उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि उनपर हिंसा या तोड़फोड़ का आरोप न लगे.
भीम आर्मी की इस मार्च में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला भी थे. उन्होंने कहा कि नया नागरिकता कानून संविधान की मूल धारणा के खिलाफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)