advertisement
हरियाणा के लोहारू से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां, दो लोगों की एक बोलेरो में जली हुई लाश मिली है. बोलेरो गाड़ी की पहचान कर ली गई है. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस आई थी. उनके यहां बोलेरो समेत दो लोगों के अपहरण की FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने दोनों मामलों को इंटरलिंक करते हुए परिजनों के साथ बोलेरो गाड़ी की पहचान की. वहीं, दोनों मृतकों की जांच के बाद पहचान हो पाएगी. दोनों मृतक का नाम जुनैद और नासिर बताया जा रहा है.
15 फरवरी को मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली थी. पुलिस ने FIR में अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंग्ला और मानेसर निवासी मोनू को आरोपी बनाया है. आरोपियों का संबंध बजरंगदल से बताया जा रहा है.
लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि परिजनों ने बोलेरो गाड़ी की पहचान कर ली है. अब दोनों शव की पहचान के लिए जांच की जा रही है.
भरतपुर के गोपालगढ़ SHO रामनरेश ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि...
वहीं, इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं. अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कारवाही नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया. मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.
इनपुट- परवेज खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)