BHU: विदेशी छात्र के साथ रैगिंग, शिकायत करने पर पीटा 

रैगिंग को रोकने को लेकर बीएचयू में कई टीमें बनाई गई हैं. लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी इसे रोकने में नाकाम रही है.

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:


बीएचयू के बाहर प्रदर्शन करती छात्राएं
i
बीएचयू के बाहर प्रदर्शन करती छात्राएं
(फोटो: फाइल/द क्विंट)

advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छेड़खानी को लेकर शुरू हुये बवाल को बीते महीना भर भी नहीं हुआ है कि विदेशी छात्र के साथ रैगिंग का मामला फिर से गर्म होने लगा है. बीएचयू में बीए फर्स्ट ईयर के विदेशी छात्र के साथ रैगिंग की कोशिश की गई. पीड़ित छात्र ने जब इसकी शिकायत की तो दो दिन बाद उसकी पिटाई कर दी गई.

फिजी से बीएचयू में पढ़ाई करने आए मुनीस क्रीसल, बीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. 12 अक्टूबर की शाम कुछ छात्र उसकी रैगिंग करने लगे. क्रीसल ने उनका विरोध किया और वहां से भाग निकले.

क्रीसल ने तुरंत इसकी शिकायत प्रॉक्टर आफिस में की . जिसके बाद इसकी जानकारी एंटी-रैगिंग स्क्वायड को भी दी गयी.

बताया जा रहा है कि रैगिंग करने वाले छात्रों को जब ये पता चला कि क्रीसल ने इसकी शिकायत की है, तो दूसरे दिन यानी 14 अक्टूबर को बीएचयू के ‘मैत्री जलपान’ के पास उसे घेर कर पीटा गया. रैगिंग करने छात्र लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के बताए जा रहे हैं.

रैगिंग को रोकने को लेकर बीएचयू में कई टीमें बनाई गई हैं. लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी इसे रोकने में नाकाम दिखाई देती है.

बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी हुई. हम लोगों ने तुरंत टीम गठित कर इसकी छानबीन शुरू कर दी. दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है.

फिलहाल इस मामले में वाराणसी के लंका थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2017,12:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT