Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूपेंद्र पटेल: पहली बार के विधायक पटेल को गुजरात की कमान, 2022 की है तैयारी?

भूपेंद्र पटेल: पहली बार के विधायक पटेल को गुजरात की कमान, 2022 की है तैयारी?

Gujarat New CM: पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल</p></div>
i

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के CM पद से हटने के एक दिन बाद, बीजेपी ने 12 सितंबर को विधायक भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को गुजरात (Gujarat) का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया. राजधानी गांधीनगर में हुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया. वो 13 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री?

भूपेंद्र पटेल बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रभारी हैं. वो 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने. इस चुनाव में उन्होंने घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की थी, जो इस चुनाव में बीजेपी के लिए गुजरात के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा थी.

विधायक बनने से पहले भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में एक नगर पार्षद के रूप में काम किया था. पटेल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष रह चुके हैं और अहमदाबाद नगर निगम (AMC) की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने अहमदाबाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. 2017 के चुनाव में उन्होंने अपने संपत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक बतायी थी.

गुजरात के नए CM, पटेल (पाटीदार) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, BJP ने पटेल समुदाय पर अपनी पकड़ बनाने के लिए भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाया है. पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का करीबी भी कहा जाता है.

CM पद की रेस में नहीं था पटेल का नाम

गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा होते ही उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मंत्री गोरधन जदाफिया और दादरा और नगर हवेली, और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को मुख्यमंत्री बनाये जाने के कयासों पर पूर्णविराम लग गया.

इसके अलावा गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल, और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के भी सीएम पद की रेस में शामिल होने की चर्चा थी. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री की दौड़ में कहीं नहीं थे.

ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में भी हाल ही में देखने को मिला था, जब सभी कयासों को नकारते हुए पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Sep 2021,05:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT