Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: सर्जिकल स्ट्राइक पर श्रेय की होड़ जारी, बिलावल ने उगला जहर

Qबुलेट: सर्जिकल स्ट्राइक पर श्रेय की होड़ जारी, बिलावल ने उगला जहर

AMU के वाइस चांसलर के खिलाफ होगी जांच, मुकेश अंबानी ने देश को बताया कला और संस्कृति के पहले

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे RSS की शिक्षा: पर्रिकर

अभी सर्जिकल स्ट्राइक का विवाद थमा नहीं था कि भारत के रक्षा मंत्री ने एक और विवाद को जन्म दे दिया. अहमदाबाद में निरमा यूनिवर्सिटी में ‘अपनी सेना को जानिए’ कार्यक्रम में पर्रिकर ने पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट आरएसएस को दिया है.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फोटोः IANS)
मैं चकित रह जाता हूं कि महात्‍मा गांधी की धरती से आए प्रधानमंत्री और गोवा से आए एक रक्षामंत्री व सर्जिकल स्‍ट्राइक... स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन शायद आरएसएस की शिक्षा के कारण ऐसा हुआ है और यह अलग तरह का कॉम्बिनेशन था
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री

अब बिलावल भुट्टो ने उगला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर

बिलावल भुट्टो जरदारी (फोटो: फेसबुक)

पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के चेयरमेन बिलावल भुट्टो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद खराब शब्दों का इस्तेमाल किया है. बिलावल ने मोदी को गुजरात और जम्मू-कश्मीर का 'कसाई' करार दिया है. बिलावल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर से ध्यान हटाने के बहाने पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहते हैं.

सरकार के खिलाफ रैली में कहीं बातें

बिलावल ने एक रैली में ये बातें कहीं. रैली में उन्होंने नवाज शरीफ सरकार के सामने अपनी चार मांगें रखीं. बिलावल के अनुसार, अगर 27 दिसंबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

बिलावल की चार मांगों में नई संसदीय समिति का गठन, विदेश मंत्री की तत्काल नियुक्ति, पनामा पेपर्स पर प्रस्ताव पास करना और पाक-चीन कॉरिडोर पर जरदारी सरकार का प्रस्ताव पास करना हैं.

मेरे लिए देश पहले, कला-संस्कृति बाद में: मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं (सोर्स: फोर्ब्स मैगजीन)

पाक कलाकारों पर बॉलीवुड में मची हाय-तौबा में अब मुकेश अंबानी का बयान आया है. मुकेश अंबानी ने पाकिस्तानी कलाकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके लिए देश, कला और संस्कृति से पहले है.

मुकेश अंबानी ने सोमवार को मुंबई में सीनियर जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और बरखा दत्त के डिजिटल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन 'द प्रिंट' द्वारा आयोजित प्रोग्राम 'ऑफ द कफ' में अपनी बात कही.

मैं एक मामले में बिल्कुल स्पष्ट हूं- मेरे लिए हमेशा देश पहले है. मैं बुद्धिजीवी नहीं हूं, इसलिए मैं सभी चीजों को नहीं समझता. बेशक सभी भारतीयों की तरह इंडिया मेरे लिए सबसे पहले है.
मुकेश अंबानी

जियो पर बोले अंबानी

‘जियो’ पर सवाल किए जाने पर अंबानी ने कहा कि ‘जियो’ कोई जुआ नहीं है, बल्कि एक सोचा-समझा फैसला है. उन्होंने ‘इंटरकनेक्टिविटी’ की समस्या को किसी प्रतिभाशाली छात्र की ‘रैगिंग’ किए जाने के समान बताया. इस प्लान में 2,50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MAMI फिल्मोत्सव से हटाई गई पाकिस्तान की फिल्म 'जागो हुआ सवेरा'

(फोटो: www.festival-cannes.com)

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज (MAMI) के 18वें मुंबई फेस्टि‍वल में दिख रहा है. फेस्टि‍वल के आयोजकों ने स्टार नेटवर्क के साथ मिलकर पाकिस्तान की क्लासिक फिल्म 'जागो हुआ सवेरा' को स्क्रीनिंग से हटाने का फैसला किया है.

इस फिल्म को समारोह के 'रिस्टोर्ड क्लासिक सेक्शन' में दिखाया जाना था. आयोजकों के बयान के अनुसार, दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

मुंबई के गैर सरकारी संगठन संघर्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष पृथ्वी मास्के ने 1959 की एजे कारदार निर्देशित फिल्म 'जागो हुआ सवेरा' को दिखाने के लिए इस फेस्टि‍वल के खिलाफ अम्बोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आयोजकों ने यह फैसला किया.

AMU के कुलपति के खिलाफ जांच को मंजूरी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कुलपति जमीरुद्दीन शाह के खिलाफ वित्तीय व अन्य अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने की मंजूरी दे दी है.

AMU के विजिटर के तौर पर राष्ट्रपति ने यह मंजूरी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रस्ताव पर दी है, जिस पर जनता दल के पूर्व सांसद वसीम अहमद ने एक ज्ञापन देकर कुलपति के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग की थी.

जमीरुद्दीन शाह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कुछ ऐसे लोग उनके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, जिनके कुछ स्वार्थ हैं. जमीरुद्दीन शाह मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भाई है.

इससे पहले, राष्ट्रपति मुखर्जी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति आरएल हंगलू के खिलाफ भी ऐसी ही जांच की मंजूरी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Oct 2016,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT