advertisement
केंद्र सरकार के मंत्री ने विदेशी पर्यटक महिलाओं को ड्रेसकोड अपनाने की सलाह दी है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भारत में घूमने आई विदेशी महिलाओं को स्कर्ट न पहनने की सलाह दी. उनका कहना है कि भारत की संस्कृति पश्चिमी संस्कृति से अलग है.
साथ ही उन्होंने विदेशी महिलाओं का रात में भी अकेले न निकलने की सलाह दी है. संस्कृति मंत्री ने इन बातों के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.
कश्मीर में जारी हिंसा को समाप्त करने की दिशा में सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाते हुए घाटी मेंं एक सर्वदलीय डेलीगेशन भेजा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद इस डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे. डेलीगेशन को 3 सितंबर को भेजा जा सकता है.
इससे पहले ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर का जिक्र किया था. राजनाथ सिंह हाल में 2 बार कश्मीर दौरे पर जाकर वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर चुके हैं.
स्कॉर्पीन दस्तावेज मामले में बदनामी झेल रही फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस अॉस्ट्रेलियन अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ के खिलाफ कोर्ट पहुंच चुकी है. डीसीएनएस चाहता है कि ‘द अॉस्ट्रेलियन’ स्कॉर्पीन पनडुब्बी से संबंधित बाकी दस्तावेजों को न छापे. डीसीएनएस ने कोर्ट से ये भी मांग की है ‘द अॉस्ट्रलेयिन’ अपनी वेबसाइट से दस्तावेजों को हटा ले और बचे-खुचे दस्तावेजों को कंपनी को वापस करे.
महाराष्ट्र विधानसभा में जीएसटी संविधान संशोधन बिल पारित करने के लिए सोमवार को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. अभी तक असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश की विधानसभाएं इसे मंजूरी दे चुकी हैं. महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री के मुताबिक
लेकिन इस विधेयक को कानून बनाने के लिए देश के आधे से ज्यादा राज्यों की मंजूरी चाहिए.
अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला में एक नया मोड़ आया है. हेलिकॉप्टर घोटाले के प्रमुख बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया हैं. लेकिन इसके साथ उसने कुछ शर्तों का भी उल्लेख किया है. मिशेल ने कहा,
मिशेल ने भारत से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द करवाने में मदद करने की भी अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)