Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qबुलेट: पंजाब के AAP नेता पर रेप का आरोप, राहिल के बिगड़े बोल

Qबुलेट: पंजाब के AAP नेता पर रेप का आरोप, राहिल के बिगड़े बोल

बराक ओबामा को अपशब्‍द कहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति ने मांगी माफी. दिल्ली BJP अध्यक्ष ने अन्ना को दिल्ली बुलाया.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

पंजाब में AAP नेता पर नौकरानी से रेप का आरोप

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का सेक्स टेप सामने आने का बवाल अभी थमा भी नहीं है कि पंजाब में ‘आप’ के नेता विजय चौहान पर नौकरानी से रेप करने का आरोप लग गया है. पंजाब से ‘आप’ के वॉलंटियर मक्खन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय चौहान पर नौकरानी से रेप करने का आरोप लगाया है.

आमआदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फोटो: पीटीआई)

संदीप कुमार सेक्स टेप मीडिया में लीक होने की वजह से अपने पद से हाथ धो चुके हैं. अभी संदीप कुमार पुलिस रिमांड पर हैं. इस मामले की वजह से दिल्ली में विरोधी पार्टियां सड़कों पर जमकर हंगामा कर रही हैं. अब एक और मामला सामने आने पर अरविंद केजरीवाल को काफी विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

‘कश्मीरियों का समर्थन जारी रहेगा’

जनरल राहिल शरीफ (फोटो: रॉयटर्स)

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान का कश्मीरियों को समर्थन जारी रहेगा. राहिल शरीफ ने रावलपिंडी पर रक्षा दिवस के मौके पर कहा,

हम कश्मीर के लोगों के बलिदान को सलाम करते हैं. पाकिस्तान कश्मीर का कूटनीतिक मोर्चों पर समर्थन जारी रखेगा. कश्मीर मसले का हल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है.
जनरल राहिल शरीफ 

वहीं सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान का रक्षा तंत्र बेहद मजबूत हो चुका है, अब पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है. इस मौके पर शरीफ ने पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की तारीफ भी की.

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने मांगी माफी

फोटो: ट्विटर

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने बराक ओबामा को कहे अपशब्दों के लिए माफी मांगी है. यह जानकारी रोड्रिगो के प्रवक्ता ने दी है. प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति अपने कहे हुए शब्दों के लिए माफी मांगते हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति रोड्रिगो ने मानवाधिकार के मुद्दे पर चुप रहने की बात पर ओबामा को अपशब्‍द कहे थे. इसके बाद ओबामा ने रोड्रिगो के साथ होने वाली प्रस्तावित बैठक को रद्द कर दिया था. फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा था,

ओबामा अपने आप को समझते क्या हैं? मैं फिलीपींस का राष्ट्रपति हूं और फिलीपींस की जनता ही मेरे लिए मालिक है. अगर **** ने कुछ ऐसा किसा किया, तो अच्छा नहीं होगा. मानवाधिकार पर अपने लेक्चर मुझे न दें.
रोड्रिगो दुर्तेते
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली BJP अध्यक्ष ने दिया अन्ना को दिल्ली आने का न्‍योता

अन्‍ना हजारे सीएम केजरीवाल के कामकाज को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. (फाइल फोटो: Reuters)

जब से अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल से अपनी नाराजगी जताई है, तभी से आम आदमी पार्टी की विरोधी पार्टियां इस मौके को भुनाने की कोशिश में लगी हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अन्ना को खत लिखा है. इसमें संदीप कुमार के सीडी कांड का जिक्र किया गया है. सतीश उपाध्याय ने अन्ना से दिल्ली आकर केजरीवाल के कामकाज को देखने की अपील की है. खत में उपाध्याय ने लिखा है,

आपने लोगों में उम्मीद जगाई थी, जिसका फायदा केजरीवाल ने उठाया, लेकिन अब उनकी पार्टी आदर्शों से भटक रही है.
सतीश उपाध्याय

इससे पहले अन्ना संदीप कुमार सीडी कांड पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

‘अगर मैं रियो जाती, तो मेडल लेकर ही लौटती’

भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम (फोटो: Reuters)

भारत की अब तक की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एम. सी. मैरीकॉम ने मंगलवार को कहा कि अगर वह रियो ओलम्पिक में प्रवेश पा जातीं, तो वहां से पदक लेकर ही लौटतीं. नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान मैरीकोम ने यह बयान दिया. मैरीकोम ने कहा,

अगर मैं रियो जा पाती, तो निश्चित तौर पर पदक लेकर ही लौटती. अब मेरा पेशा बदल चुका है. मैंने राजनीति में आने के बार में कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि ईश्वर चाहता था कि मैं समाज के लिए कुछ करूं. मैं सिर्फ मणिपुर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कुछ अच्छा करूंगी.
मैरी कॉम

मैरी कॉम युवतियों को मुक्‍केबाजी की ट्रेनिंग देने में जुटी हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2016,08:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT