advertisement
जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से साफ इनकार किया है. हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आने के बाद इससे इनकार करते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने रविवार को कहा,
हालांकि, इस हमले में मारे गए आतंकवादियों के पास से कई ऐसी चीजें बरामद हुई हैं जो इशारा करती हैं कि हमले का पाकिस्तान कनेक्शन है. चीजों पर पाकिस्तान की मार्किंग है.
पाक की ओर से यह बयान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की प्रतिक्रिया में दिया गया है जिसमें उन्होंने पाक को एक आतंकी मुल्क बताया था. उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं.
लगता है समाजवादी पार्टी में अभी भी अंदरूनी खींचतान खत्म नहीं हुई है. उत्तरप्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव के भांजे और विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर कर दिया. अरविंद को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है.
अरविंद पर आरोप लगाया गया है कि मुलायम सिंह के बारे में असम्मानजनक बातें कहीं हैं. अखिलेश यादव के दूसरे करीबी लोगों पर भी इस वक्त तलवार लटकी हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और महासचिव अरविंद गोप को भी उनके पद से हटाया जा सकता है.
अमानतुल्ला खां को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार छेड़खानी के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्रटी के विधायक अमानतुल्ला खां को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया. विधायक जामिया नगर थाने में सरेंडर करने पहुंचे थे.
पुलिस ने अमानतुल्ला से डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ भी की. पुलिस के मुताबिक जब भी गिरफ्तारी की जरूरत होगी वो विधायक अमानतुल्ला खां को गिरफ्तार कर लेंगे.साथ ही पुलिस का कहना है कि विधायक जांच में सहयोग कर रहे हैं. रविवार को अमानतुल्ला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस थाने सरेंडर करने पहुंचे थे.
जुलाई महीने में की गई इंफोसिस में काम करने वाली एस स्वाति की हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के आरोप में पुजल जेल में बंद 22 साल के इंजीनियर आरोपी रामकुमार ने रविवार को बिजली का तार चबा लिया. करंट लगने पर उसे तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
3 जुलाई को भी जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी तो उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. रामकुमार ने एकतरफा प्यार में स्वाति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. छानबीन के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने पर उसे गिरफ्तार किया था.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. याचिकाओं में कहा गया है कि शहाबुद्दीन को रिहा करने का हाई कोर्ट का फैसला गलत है. यह याचिका चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू और बिहार सरकार ने दायर की है.
सीवान के चंदा बाबू के तीन बेटों की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन अभियुक्त हैं. बिहार सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि पटना हाईकोर्ट में राज्य के पक्ष को उचित ढंग से नहीं सुना गया और गवाहों की सुरक्षा से संबंधित अदालत द्वारा पूर्व में जताई गई सारी चिंताओं को दरकिनार करके इस हिस्ट्रीशीटर को जमानत दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)