advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में लद्दाख से बीजेपी सांसद थुपस्तान चेवांग ने कश्मीर से अलग होने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की भी सिफारिश की है.
चेवांग काफी लंबे समय से इस कैंपेन में सक्रिय हैं. पत्र में उन्होंने जिक्र किया कि कश्मीर में लगातार चले आ रहे तनाव के कारण लद्दाख का विकास रुक गया है. चेवांग के अनुसार, लद्दाख के लोग कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते सहज महसूस नहीं करते.
दिल्ली के पिछले 10 साल के इतिहास में इस हफ्ते चिकनगुनिया के केस सबसे ज्यादा सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के विभागों के मुताबिक, पिछले हफ्ते इनमें 20 गुना बढ़ोतरी हुई है. 27 अगस्त तक कुल 432 केस सामने आए थे, जिनमें 5 की मौत हो गई. अभी तक कुल 487 केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और बंगाल को पिछले दो महीनों से बढ़ रहे ऐसे मामलों के चलते अलर्ट भेजा है.
केंद्र सरकार ने अपने 33 लाख कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ग्रुप सी के कर्मचारियों को 2 साल बकाया बोनस देगी. मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2014-15 और 2015-16 का बोनस संशोधित मानदंडों के आधार पर जारी किया जाएगा. यह दो वर्षों से बकाया था.
यह घोषणाएं सरकार ने बोनस न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों पर की है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इंटरनेशनल वनडे के इतिहास में इसके साथ ही इंग्लैंड ने 10 साल पुराने श्रीलंका (443/9) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स (171) ने शतकीय पारी खेली, जबकि जोए रूट (85) और जोश बटलर (नाबाद 90) ने धुआंधार पारियां खेलीं. हेल्स ने 122 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए और इंग्लैंड के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोरर बने. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रहा है.
आईएसआईएस का प्रवक्ता और पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड अबू मोहम्मद अल-अदनानी को सीरिया में सैन्य बलों ने मार गिराया है. अदनानी पेरिस सहित यूरोप मे हुए अन्य हमलों का जिम्मेदार माना जाता रहा है. आईएसआईएस ने एक बयान में कहा,
अल-अदनानी आतंकी संगठन का अबू बक्र अल-बगदादी के बाद दूसरा सबसे बड़ा लीडर था. अमेरिका ने अदनानी पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)