Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Qबुलेट: लद्दाख से उठी कश्मीर से अलग होने की मांग, ISIS को झटका

Qबुलेट: लद्दाख से उठी कश्मीर से अलग होने की मांग, ISIS को झटका

दिल्ली में चिकनगुनिया का कहर जारी, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा दो साल को बोनस

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

लद्दाख के सांसद ने की कश्मीर से अलग होने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में लद्दाख से बीजेपी सांसद थुपस्तान चेवांग ने कश्मीर से अलग होने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की भी सिफारिश की है.

चेवांग काफी लंबे समय से इस कैंपेन में सक्रिय हैं. पत्र में उन्होंने जिक्र किया कि कश्मीर में लगातार चले आ रहे तनाव के कारण लद्दाख का विकास रुक गया है. चेवांग के अनुसार, लद्दाख के लोग कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते सहज महसूस नहीं करते.

सांसद थुपस्तान चेवांग (फोटो: PTI)

दिल्ली में जारी चिकनगुनिया का प्रकोप

(सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)

दिल्ली के पिछले 10 साल के इतिहास में इस हफ्ते चिकनगुनिया के केस सबसे ज्यादा सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के विभागों के मुताबिक, पिछले हफ्ते इनमें 20 गुना बढ़ोतरी हुई है. 27 अगस्त तक कुल 432 केस सामने आए थे, जिनमें 5 की मौत हो गई. अभी तक कुल 487 केस सामने आए हैं.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, दिल्ली के सात बड़े अस्पतालों ने 1000 से ज्यादा चिकनगुनिया के मामले दर्ज किए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और बंगाल को पिछले दो महीनों से बढ़ रहे ऐसे मामलों के चलते अलर्ट भेजा है.

केंद्र सरकार ने दी बोनस की सौगात

वित्तमंत्री अरुण जेटली (फोटोः Reuters)

केंद्र सरकार ने अपने 33 लाख कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ग्रुप सी के कर्मचारियों को 2 साल बकाया बोनस देगी. मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2014-15 और 2015-16 का बोनस संशोधित मानदंडों के आधार पर जारी किया जाएगा. यह दो वर्षों से बकाया था.

इसके बाद बोनस को सातवें वेतन आयोग के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा अकुशल गैर कृषि कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी 246 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने की घोषणा की गई है.

यह घोषणाएं सरकार ने बोनस न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों पर की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

(फोटो: PTI)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इंटरनेशनल वनडे के इतिहास में इसके साथ ही इंग्लैंड ने 10 साल पुराने श्रीलंका (443/9) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स (171) ने शतकीय पारी खेली, जबकि जोए रूट (85) और जोश बटलर (नाबाद 90) ने धुआंधार पारियां खेलीं. हेल्स ने 122 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए और इंग्लैंड के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोरर बने. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रहा है.

ISIS का दूसरा सबसे बड़ा आतंकी ढेर

(फोटो: ट्विटर/@marketwatch)

आईएसआईएस का प्रवक्ता और पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड अबू मोहम्मद अल-अदनानी को सीरिया में सैन्य बलों ने मार गिराया है. अदनानी पेरिस सहित यूरोप मे हुए अन्य हमलों का जिम्मेदार माना जाता रहा है. आईएसआईएस ने एक बयान में कहा,

इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता और सीनियर कमांडर मोहम्मद अल-अदनानी सीरिया में सैन्य बलों के खिलाफ मिशन में मारा जा चुका है. अब संगठन इसका बदला लेगा.
आईएसआईएस

अल-अदनानी आतंकी संगठन का अबू बक्र अल-बगदादी के बाद दूसरा सबसे बड़ा लीडर था. अमेरिका ने अदनानी पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2016,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT