Bigg Boss 16 का फिनाले आज, सीजन 1 से 15 तक ये रहे विनर

Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 16 के विजेता को इनामी राशि के तौर पर 21 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला,उर्वशी ढोलकिया,दीपिका</p></div>
i

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला,उर्वशी ढोलकिया,दीपिका

(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद फाइनली अब सीजन 16 को उसका विनर मिल जाएगा. 12 फरवरी की शाम 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले है. फिनाले में 5 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट पहुंच चुके हैं. इन पांचों के बीच इस वक्त ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर है. इस बार विजेता को इनामी राशि के तौर पर 21 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे. ऐसे में आइये जानते हैं कि अब तक किस सीजन के कौन विजेता रहे और किसे कितनी इनामी राशि के तौर पर मिली.

Bigg Boss 1 Winner: साल 2006 में राहुल रॉय रियलिटी शो बिग बॉस 1 के विजेता चुने गए थे. राहुल रॉय को ट्रॉफी और 1 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिली थी. वहीं शो को होस्ट  अरशद वारसी ने किया था.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 2 Winner: बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक थे और उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 1करोड़ रुपए मिले थे. शो को होस्ट शिल्पा शेट्टी ने किया था.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 3 Winner: बिग बॉस सीजन 3 का खिताब विंदू दारा सिंह ने अपने नाम किया था. विंदू दारा को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे. इस सीजन को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 4 Winner: बिग बॉस सीजन 4 का खिताब श्वेता तिवारी ने अपने नाम किया था. श्वेता तिवारी को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे. सीजन 4 को पहली बार भाईजान सलमान ने होस्ट किया थे. 

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 5 Winner: जूही परमार ने 'बिग बॉस' सीजन 5 की ट्रॉफी जीती थी और इसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे. इस सीजन में संजय दत्त के साथ सलमान खान भी बतौर होस्ट नजर आये थे.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 6 Winner: बिग बॉस सीजन 6 का खिताब ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका बनीं उर्वशी ढोलकिया ने अपने नाम किया था. उर्वशी ढोलकिया को इनााम के रूप में ट्रॉफी और 50 लाख रुपये मिले थे.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 7 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान बनी थी. पुरस्कार के रूप में गौहर को ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले थे. जबकि रनअप तनिषा थीं.

(फोटोःट्विटर)

Bigg Boss 8 Winner: 'दीया और बाती हम’ फेम एक्टर गौतम गुलाटी ‘बिग बॉस' के आठवें सीजन के विनर बने थे.गुलाटी को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे.

(फोटोःयूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bigg Boss 9 Winner: प्रिंस नरूला रिएलिटी शो ‘बिगबॉस’ के नौवें सीजन के विनर थे. खिताब जीतने के बाद नरूला को 35 लाख रुपये का नकद इनाम मिला था.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 10 Winner: मनवीर गुर्जर रियलिटी शो बिग बॉस 10 के विजेता चुने गए थे. 15 सप्ताह तक चले इस शो में वो कॉमनर्स की टीम की तरफ से घर में दाखिल हुए थे. पुरस्कार के रूप में उन्हें ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले थे. ग्रैंड फिनाले में जीत के बाद दरियादिली दिखाते हुए मनवीर ने 20 लाख रुपये शो के होस्ट सलमान खान की चैरिटी संस्था ‘बींग ह्यूमन’ को दान में दे दिए थे. वहीं बानी जज रनर अप रही थीं.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 11 Winner: बिग बॉस सीजन 11 का खिताब 'भाभीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपने नाम किया था. बिग बॉस सीजन 11 के दौरान शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराया था. शिल्पा शिंदे को BB 11 की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की इनामी राशि मिली थी.

(फोटोःयूट्यूब)

Bigg Boss 12 Winner:  ‘ससुराल सिमर का’ टीवी सीरियल से फेमस हुई  दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया था. एक्ट्रेस को पुरस्कार राशि के रूप में 30 लाख रुपए मिले थे.

(फोटोःट्विटर)

Bigg Boss 13 Winner: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विजेता थे और उन्हें इस जीत के लिए 40 लाख रुपए मिले थे.

(फोटोःट्विटर)

Bigg Boss 14 Winner:'बिग बॉस शो के 14वें सीजन की विनर रुबीना द‍िलैक थीं. व‍िनर रुबीना को ट्रॉफी के अलावा 36 लाख रुपये की धनराश‍ि भी इनाम के तौर पर दिया गया था.

(फोटोःट्विटर)

Bigg Boss 15 winner: बिग बॉस 15 की ट्रॉफी ऐक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीती थी. ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें 40 लाख की प्राइज मनी दी गई थी. हालांकि तेजस्वी को प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख मिलने थे लेकिन निशांत भट के 10 लाख के साथ खेल क्विट करने की वजह से 40 लाख रूपए मिले थे.

(फोटोःट्विटर)

Bigg Boss 16 winner: बिग बॉस 16 के विनर की इनामी राशि 21 लाख 80 हजार रुपए है. इस सीजन का फिनाले 12 फरवरी, 2023 है.

(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT