Home News India Bigg Boss 16: मिस इंडिया में गई फिर भी मैं 2 साल तक बेरोजगार रही- मान्या सिंह
Bigg Boss 16: मिस इंडिया में गई फिर भी मैं 2 साल तक बेरोजगार रही- मान्या सिंह
टेलीविजन के फेमस शो बिग बास 1 अक्टूबर से शुरू हो गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
BB 16 Manya Singh On Struggle
Manya Singh-Instagram
✕
advertisement
टीवी का सबसे फेमस शो बिग बॉस (Bigg Boss 16 and salman khan) 1 अक्टूबर से शुरू हो गया. टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटीज अब बिग बॉस के हाउस में हैं. इनमें से एक ‘मिस इंडिया’ रनर-अप मान्या सिंह (Manya Singh) भी हैं. मान्या साल 2020 में रनरअप बनी थीं और ‘बिग बॉस 16’ में अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं. ग्रैंड प्रीमियर में मान्या सिंह ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी बताईं.
मान्या सिंह ने खुलासा किया कि मिस इंडिया रनर-अप होने के बावजूद भी मेरे पापा आज भी ऑटो चलाते हैं. और मां आज भी लोकल ट्रेन से सफर करती हैं.
Manya Singh/instagram
मान्या सिंह ने बताया कि मिस इंडिया उप-विजेता बनने से पहले उन्होंने 6 साल तक इंतजार किया, इसके बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को लगता है कि 'मिस इंडिया' उप-विजेता बनने के बाद मेरी जिंदगी आसान हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है, इसके बाद भी मैंने 2 साल तक सघर्ष किया
Manya Singh/instagram
जब सलमान खान ने मान्या सिंह से पूछा कि, उन्हें दो सालों में काम क्यों नहीं मिला. तब उन्होंने बताया कि, उनके डार्क स्किन के चलते कोई उन्हें काम नहीं देता है. लोग कहते हैं कि, उनकी पर्सनैलिटी एक्ट्रेसेस की तरह नहीं है. लोग उनके सांवलेपन के चलते उनका मजाक बनाते थे
Manya Singh/instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलमान ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस शो में उनके अभिनय के बाद उन्हें निश्चित रूप से अच्छा काम मिलेगा और उनके लिए जीवन बहुत आसान हो जाएगा.
Manya Singh/instagram
मान्या सिंह कुशीनगर की रहने वाली हैं और उनके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं. वह गर्व से इस बात को एक्सेप्ट करती हैं और कहती हैं कि वह कई बार अपने पिता के ऑटो में बैठकर काम पर जाया करती थीं.
Manya Singh/instagram
मान्या ने ये भी बताया कि, वह हर रोज ऑडिशन देती हैं और कभी हार नहीं मानती हैं. सलमान खान मान्या सिंह के स्ट्रगल की कहानी सुन उनसे इंप्रेस होते नजर आए.