Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बिहार: जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत, 12 पुलिस वालों पर गिरी गाज

बिहार: जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत, 12 पुलिस वालों पर गिरी गाज

अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. 

द क्विंट
भारत
Updated:
बिहार में इस साल अप्रैल से ही पूरे राज्य में शराबबंदी है 
i
बिहार में इस साल अप्रैल से ही पूरे राज्य में शराबबंदी है 
(सांकेतिक फोटो: iStock)

advertisement

बिहार में जहरीली शराब पीने से बड़ा हादसा सामने आया है. रोहतास के दनवार गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए एरिया के एसएचओ, 5 पुलिस अधिकारी समेत कुल 12 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.

इस मामले में पुलिस ने दो स्मग्लर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस इस बात की जांच में लगी हुई है कि शराब लोगों तक कैसे पहुंची. बिहार में अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छठ पूजा खत्म होने के बाद शुक्रवार रात गांव में एक भोज का आयोजन किया गया था. उसी भोज में इन लोगों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया.

शराबबंदी के बाद दूसरा बड़ा हादसा

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब पीने की वजह से यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. इससे पहले 17 अगस्त 2016 को गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 13 लोगों की मौत हो गई थी.

शराबबंदी का मामला पहुंचा था कोर्ट

2015 बिहार विधानसभा चुनाव में शराबबंदी एक बड़ा मुद्दा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आने के बाद वो पूरी तरफ से शराब पर पाबंदी लगा देंगे. जीत के बाद नीतीश कुमार ने शराबबंदी का वादा पूरा किया.

अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. लेकिन शराबबंदी पर बिहार सरकार के कानून को पटना हाई कोर्ट की तरफ से रद्द किए जाने के बाद 2 अक्टूबर 2016 को नया कानून लाकर राज्य को शराब मुक्त बनाने की घोषणा की थी.

इस हादसे से एक बार फिर बिहार में शराबबंदी के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Oct 2017,11:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT