advertisement
बिहार पुलिस ने मंगलवार को भागलपुर जिले के बरारी पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी संजय यादव को सोमवार रात करीब 10 बजे हिरासत में लिया था. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी यादव को घसीटते हुए थाने ले गए और हिरासत में लेने के बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद, यादव की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी पुलिस स्टेशन में इकट्ठे हुए. हालांकि, बरारी थाने के एसएचओ प्रमोद कुमार मौके से भागने में सफल रहे. गुस्साई भीड़ ने थाने पर जमकर पथराव कर दिया.
गुरिया ने कहा, "हमने लापरवाही के लिए एसएचओ प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया है और घटना में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है."
संजय यादव को भागलपुर के मायागंज इलाके में होली के दिन झड़प में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)