Home News India "लिखते-लिखते हाथ में छाले पड़ गए", बिहार बोर्ड के 4 टॉपर्स के संघर्ष की कहानी
"लिखते-लिखते हाथ में छाले पड़ गए", बिहार बोर्ड के 4 टॉपर्स के संघर्ष की कहानी
Bihar Board 12th Topper list 2023: साइंस कैटेगरी की टॉपर आयुषी नंदन के पिता दूध और पनीर का कारोबार करते हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
सांइस कैटेगरी की टॉपर आयुषी नंदन और कॉमर्स टॉपर सौम्या शर्मा.
(फोटो-क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (Bihar board 12th result 2023) मंगलवार 21 मार्च को जारी किया गया. इस बार बोर्ड के नतीजों में छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. आर्ट्स, साइंस और कॉर्मस तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने टॉप किया है. 12वीं में टॉप करने के बाद सभी टॉपर्स ने अपने माता-पिता और टीचर्स को सफलता का श्रेय दिया है. आइये आपको बताते हैं कि टॉपर्स ने क्या कहा?
साइंस कैटेगरी में खगड़िया निवासी आयुषी नंदन ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 474 अंक (94.8 %) मिले हैं. आयुषी के पिता दूध और पनीर का कारोबार करते हैं.
मैं अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देख पाई हूं, लेकिन इतना पता चला है कि मैं बिहार टॉपर हूं. इसके लिए बहुत मेहनत की. कभी-कभी तो सोती भी नहीं थी. जब लास्ट टाइम आया. दिसंबर जनवरी. उस वक्त लिख-लिखकर प्रैक्टिस किए. हाथ में छाले पड़ गए. उस वक्त तबीयत भी खराब थी, लेकिन लगे रहे. केमिस्ट्री में थोड़ा डर लग रहा था. मैथ में पूरा विश्वास था कि पूरा नंबर आएगा. दोस्तों ने मेरा भरोसा बढ़ाया था.
आयुषी नंदन, साइंस टॉपर
साइंस कैटेगरी में नांलदा निवासी हिमांशु कुमार सेकंड टॉपर बने हैं. उन्होंने 500 में से 473 अंक (94.4 %) हासिल किये हैं.
क्लास एक भी नहीं छोड़ता था और लगातार सिलेबस रिवाइज करता था. जिनता इनपुट देंगे उतना बेहतर आउटपुट आएगा. निराशा से घबराना नहीं हैं और मेहनत करते रहना है. आज जो हो गया कल उससे बेहतर होगा. पूरा परिवार के सपोर्ट की वजह से आज सफलता मिली है.
हिमांशु कुमार,साइंस सेंकड टॉपर
कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 475 अंक (95%) मिले हैं. उन्होंने कहा कि वो CA बनना चाहती हैं.
यहां तक पहुंचने में मेरे पीछे बहुत लोगों ने मेहनत की है. अपने जूनियर्स से कहना चाहती हूं कि दिन रात एक कर दो. बार-बार ये वक्त नहीं आने वाला. एक बार ये रिजल्ट मिल जाएगा फिर लोगों की लाइन लगेगी.
सौम्या शर्मा, कॉमर्स टॉपर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कॉमर्स में दो लोगों ने टॉप किया है. रजनीश कुमार पाठक को भी सौम्या शर्मा के बराबर नंबर मिले हैं. दोनों एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के स्टूडेंट हैं. रजनीश ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के टीचर को दिया है. उन्होंने कहा कि वो आगे चलकर CA बनना चाहते हैं.
कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. एग्जाम के पहले प्रेशर बहुत था लेकिन तैयारी अच्छी थी तो सब मैनेज हो गया. टॉपर वेरिफिकेशन का जब कॉल आया तो उम्मीद जगी की कुछ न कुछ अच्छा आएगा.
रजनीश पाठक, कॉमर्स टॉपर
रजनीश ने आगे कहा कि अगर स्टूंडेंट 11वीं में अच्छे से पढ़ाई कर लें तो उनका कंसेप्ट क्लियर हो जाएगा और फिर 12वीं में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी