Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार बोर्ड का फरमान,परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर न आएं परीक्षार्थी

बिहार बोर्ड का फरमान,परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर न आएं परीक्षार्थी

बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाई रोक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:


(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
बिहार बोर्ड ने कहा- जूते-मोजे पहनकर परीक्षा देने न आएं परीक्षार्थी

advertisement

पिछली परीक्षाओं में नकल के लिए बदनामी झेलने वाले बिहार बोर्ड ने इस बार की परीक्षा के लिए छात्रों को अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी है. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर न आएं. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षा भवन में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा, जो चप्पल पहनकर आएंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,426 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर आने पर पाबंदी

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया कि परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है.

इस साल परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर ही आना होगा. इसके लिए संबंधित जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अगर कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर आएगा तो उससे परीक्षा हॉल के बाहर ही जूता-मोजा उतरवा लिया जाएगा.
<b>बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर</b>

किशोर ने कहा, 'परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को सिर्फ एडमिट कॉर्ड और पेन, पेंसिल ही ले जाने की अनुमति होगी. एंट्री गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस बार 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. हर रोज दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. विद्यालय परीक्षा समिति के अलावा सभी जिले में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

केंद्र के भीतर मोबाइल, ब्लू टूथ, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रनिक डिवाइस लाना वर्जित है. सभी केंद्राधीक्षकों को भी बिना कैमरे का फोन दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर वीडियोग्राफी कराई जा रही है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2018,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT