advertisement
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज गुरुवार 31 मार्च 2022 को BSEB 10वीं का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड के परिणाम जारी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पहले यह नतीजे 01 बजे आने वाले थे जिसके बाद इसका टाइम बढ़ाकर 03 बजे कर दिया गया था.
First division में 424597 छात्र सफल हुए
Second division में 510411 छात्र सफल
Third Division में 347637 छात्र सफल
औरंगाबाद की रामायणी राय ने किया बिहार टॉप
487 अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा में किया टॉप
पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद की छात्रा रामायणी रॉय
नवादा के रजौली की सानिया कुमारी सेकेंड टॉपर
486 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहीं सानिया
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस स्कूल रजौली की छात्रा
कक्षा 10 के परिणाम 2022 को आधिकारिक तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए गए जिसे पटना में बीएसईबी के मुख्यालय में आयोजित किया गया था.
छात्र या तो आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं या एसएमएस के माध्यम से अपना स्कोर देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)