advertisement
बिहार (Bihar) स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज बिहार के टॉपर बने हैं. संगम ने कुल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. संगम राज ने 482 अंक हासिल कर आर्ट्स में स्टेट टॉप किया. उनका परिवार दियारे के कटघरवा गांव का रहने वाला है. तीन साल पहले गंडक के कटाव से विस्थापित होकर संगम के पिता जनार्दन साह हजियापुर में आकर एक छोटे से किराये के मकान में रहने लगे.
जनार्दन साह रोजी-रोटी के लिए ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां सीमा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. संगम तीन भाइयों में मंझला है. मां और पिता मेहनत कर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा खर्च करते हैं. माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं.
बेटे की सफलता पर उनके पिता ने कहा कि हम तो गरीब हैं, ई-रिक्शा चलाकर कुछ कमा लेते हैं. मेरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर रहता है. हमारे तीनों लड़के मेहनत की कमाई का सदुपयोग कर पढ़ाई करते हैं.
अपनी सफलता पर संगम राज ने कहा कि हर छात्र अपने मस्तिष्क में सफलता की राह देखकर माहौल तैयार कर ले तो मंजिल मिल जाएगी. इसमें गरीबी कहीं से बांधा नहीं है.
संगम ने कहा कि इंटर की परीक्षा देने के बाद से ही सफलता को ध्यान में रखकर मैंने पढ़ाई जारी रखी है.
संगम ने कहा कि गुरुजन और परिवार वालों को खुश देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. जहां तक स्थिति की बात है तो स्थिति मायने नहीं रखती है. अगर हमारे मन में दृढ़संकल्प है तो जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
INPUT- RAJAN KUMAR
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)