Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 73% स्टूडेंट्स फेल

बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 73% स्टूडेंट्स फेल

बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट जारी, यहां देखें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
BSEB Bihar Board Result 2018
i
BSEB Bihar Board Result 2018
(फोटो: iStock)

advertisement

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. लेकिन इसमें 73.37% स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसई) की तरफ से जारी रिजल्ट में केवल 26.63 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो सके हैं.

इस परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी असफल और 57 हजार 642 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे देखें BSEB Compartmental Result 2018

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboard.online पर उपलब्ध है. कंपार्टमेंल परीक्षा में लड़कियों की तुलना में लड़कों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसमें 29.94% छात्र सफल हुए हैं, जबकि 24.73% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

बिहार इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में 38% स्टूडेंट्स ही हुए पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले हफ्ते इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के रिजल्ट घोषित किए. इस परीक्षा में भी महज 38.78 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए. तीनों ब्रांच के कंपार्टमेंटल परिणाम में सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का रहा.

इंटरमीडिएट कॉमर्स में 46.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए. वहीं साइंस में 37.02 प्रतिशत और आर्ट्स में 44.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हो सके.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 155003 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें से 152504 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके थे. परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों में कुल 50147 छात्र ही पास हो सके हैं. इनमें से 33911 लड़के जबकि 24236 लड़कियां हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2018,12:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT