advertisement
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. लेकिन इसमें 73.37% स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसई) की तरफ से जारी रिजल्ट में केवल 26.63 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो सके हैं.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboard.online पर उपलब्ध है. कंपार्टमेंल परीक्षा में लड़कियों की तुलना में लड़कों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसमें 29.94% छात्र सफल हुए हैं, जबकि 24.73% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले हफ्ते इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के रिजल्ट घोषित किए. इस परीक्षा में भी महज 38.78 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए. तीनों ब्रांच के कंपार्टमेंटल परिणाम में सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का रहा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 155003 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें से 152504 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके थे. परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों में कुल 50147 छात्र ही पास हो सके हैं. इनमें से 33911 लड़के जबकि 24236 लड़कियां हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)