Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी, स्कूल रहेंगे बंद

बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी, स्कूल रहेंगे बंद

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4 बजे शाम तक खुल सकेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
(फोटो: IANS)

advertisement

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन आज से खत्म कर दिया गया है. करीब 35 दिनों बाद बिहार से लॉकडाउन हटा है. मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि भले ही लॉकडाउन हटा दिया जाए लेकिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा,

लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4 बजे शाम तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे साम तक बढेंगी. 

वहीं स्कूल-कॉलेज और कोचिंग क्लास फिलहाल बंद रहेंगे. हालांकि सीएम नीतीश ने कहा कि ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई किए जा सकेंगे.

साथ ही ट्रांस्पोर्ट को लेकर भी सरकार ने निजी वाहनों को सड़क पर चलने की इजाजत दे दी है. सीएम ने कहा है कि यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2021,01:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT