advertisement
बिहार (Bihar) में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन राज्य में शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरभंगा जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ डॉक्टर्स शराब पीते दिख रहे हैं. ये वीडियो प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल DMCH के गेस्ट हाउस का है, जहां शराब पार्टी चल रही थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कैंपस में 14 से लेकर 17 दिसंबर तक पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन चल रहा है. जिसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सीनियर से लेकर जूनियर डॉक्टर तक हिस्सा ले रहे है. मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. शराब पार्टी में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित सीनियर डॉक्टर मौजूद थे. डॉक्टरों की इस पार्टी में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी.
जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद स्टाफ को लगी, वैसे ही उसने पार्टी का वीडियो बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टर्स शराब की बोतल छिपाने और खुद को कैमरे से बचाने की कोशिश करने लगे. शराब पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शराबबंदी कानून पर दम भरने वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर निशाना साधते और शराबबंदी कानून की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बिहार में गरीबों के शराबबंदी का अलग कानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग कानून है क्या? दरभंगा में पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी. डॉक्टर लोग लुत्फ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आखिर कब तक यह चलेगा?
उन्होंने अपनी पोस्ट में बिहार के CM को टैग करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इसका संज्ञान लें.
वहीं इस मामले में अभी तक न तो दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की ओर से कुछ कहा गया है और न ही दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा कोई जानकारी दी गई है.
(इनपुट- महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)