Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव: NDA में JDU से बेहतर रही BJP की ‘स्ट्राइक रेट’  

बिहार चुनाव: NDA में JDU से बेहतर रही BJP की ‘स्ट्राइक रेट’  

बीजेपी ने जहां 110 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, वहीं जदयू ने 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बिहार NDA में अभी भी फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच
i
बिहार NDA में अभी भी फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भले ही सबसे बड़ा दल बनने से चूक गई हो, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में अन्य दलों से बीजेपी की स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रही. सीट बंटवारे के दौरान एनडीए में शामिल बीजेपी के हिस्से जहां 121 सीटें आई थी, वहीं जनता दल युनाइटेड के हिस्से 122 सीटें आई थी. इसमें से जदयू ने खुद के हिस्से की आई सीटों में से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी, जबकि बीजेपी ने अपने हिस्से की 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दे दी.

इस तरह बीजेपी ने जहां 110 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, वहीं जदयू ने 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, बीजेपी ने 74 सीटों पर विजय का हासिल की, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जदयू 43 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी, पिछले चुनाव में बीजेपी ने 157 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और 53 सीटें ही जीत सकी थी.

बीजेपी में महिला प्रत्याशियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में बीजेपी ने 13 महिलाओं को टिकट थमाया था, जिसमें से नौ महिला प्रत्याशियों ने सफलता अर्जित की है. इनमें अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह भी शामिल हैं, जो पहली बार जमुई से चुनाव मैदान में उतरी और जीत का परचम लहराया.
इसके अलावा, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल कई सदस्य एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. इनमें रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार, राणा रंधीर सिंह, नंदकिशोर यादव, प्रमेाद कुमार, विनोद नारायण झा और कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं,

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव नतीजे: 39 सीटों पर NDA को LJP से हुआ नुकसान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT