मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहारः रक्षाबंधन, छठ पर स्कूलों में नहीं रहेगा अवकाश, छुट्टी कटौती पर सियासी घमासान

बिहारः रक्षाबंधन, छठ पर स्कूलों में नहीं रहेगा अवकाश, छुट्टी कटौती पर सियासी घमासान

बिहार शिक्षा विभाग ने 30 अगस्त से लेकर दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का नया आदेश जारी कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां खत्म करदी गई हैं.</p></div>
i

Bihar के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां खत्म करदी गई हैं.

(फोटो-बिहार शिक्षा विभाग)

advertisement

बिहार (Bihar) में विभिन्न पर्व-त्योहारों पर सरकारी स्कूलों में होने वाली छुट्टियों में कटौती कर दी गई है. इस साल के बचे हुए दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक, इस साल सितंबर से दिसंबर महीने के बीच त्योहारों पर 11 दिन ही स्कूल बंद रहेंगे.

11 छुट्टियों की इस सूची में रक्षाबंधन पर दी जाने छुट्टी शामिल नहीं है. इस हिसाब से कल यानी गुरुवार को होने वाली रक्षाबंधन की छुट्ट रद्द हो गई है.

नोटिफिकेश में क्या कहा गया है?

शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि त्योहारों में विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है. किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय चल रहे होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय बंद रहते हैं. ऐसी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए विभाग ने ये फैसला लिया है.

शिक्षा विभाग का नोटिस

(फोटो-X)

छुट्टी कम होने के बाद गरमाई सियासत

शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि

शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है. कल संभव है कि बिहार में 'शरिया' लागू कर दिया जाए और हिंदू त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी जाए.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी शिक्षा विभाग के इस फैसले पर शिक्षा विभाग सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, विजय सिन्हा ने कहा है कि "बिहार सरकार बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है बिहार को बंगाल के तर्ज पर आगे बढ़ाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू कर चुके हैं" विजय सिन्हा ने बिहार सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि

नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के अपर सचिव के माध्यम से क्या साबित करना चाह रहे हैं? शिक्षकों का क्यों अपमान कर रहे हैं, क्या उनका सरकारी छुट्टी का अधिकार नहीं है, स्कूलों में भवन की कमी है, पुस्तकालय नहीं है, कुर्सी बेंच नहीं है. सरकार इस पर ध्यान क्यों नहीं देती. हम भी चाहते हैं कि बिहार में शिक्षा बेहतर हो लेकिन नीतीश कुमार RJD के साथ गठबंधन करके बिहार को पुनः चौराहा विद्यालय की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्ष द्वारा किए जा रहे हैं हमले पर RJD पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि,

छात्रों को पठन-पाठन में कोई कमी ना हो क्योंकि शिक्षक कई सारे कामों में लगे हैं. जिससे छात्रों का पठन-पाठन मुश्किल हो रहा था, शिक्षा विभाग ने इसको देखते हुए यह फैसला लिया है.

वहीं JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने गिरिराज सिंह द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार किया, साथ ही शिक्षा विभाग के फैसले पर सफाई दी है. अभिषेक झा ने कहा "तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को क्या फर्क पड़ता है, उनके लिए तो राजनीति ही सर्वोपरी है. बच्चों की पढ़ाई जरूरी नहीं है. लेकिन कैसे हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान-हिंदुस्तान किया जाए ये उनकी प्राथमिक्ता है."

(इनपुट: महीप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT