मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में जहरीली शराब से मौतें: सियासी शोर में गुम होती परिवारों की चीख पुकार

बिहार में जहरीली शराब से मौतें: सियासी शोर में गुम होती परिवारों की चीख पुकार

छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से 60 से ज्यादा की मौत हो गई है. विपक्षा सवाल उठा रहा है तो CM नीतीश खफा हो रहे हैं

संतोष कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में जहरीली शराब से मौतें: सियासी शोर में गुम होती परिवारों की चीख पुकार</p></div>
i

बिहार में जहरीली शराब से मौतें: सियासी शोर में गुम होती परिवारों की चीख पुकार

फोटो- Altered by quint

advertisement

विधानसभा में उठ रही कुर्सियों की तस्वीरों ने जैसे अर्थियों की तस्वीरों को ढांप लिया है. विधानसभा के शोर में जैसे जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से मरते लोगों के परिजनों की चीखें गुम हो रही हैं. संताप पर सियासत का जोर है. दुखद है कि बिहार में यही हार बार होता है.

छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से 60 से ज्यादा की मौत हो गई है. विपक्षा सवाल उठा रहा है तो सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खफा हो रहे हैं.

लोग सवाल पूछते हैं तो सीएम 'नमक' छिड़कते हैं, कहते हैं-पीयोगे तो मरोगे ही.

बात सही हो सकती है लेकिन जख्मों पर मरहम नहीं, नमक की तरह लगती है. क्योंकि असमय है. विपक्ष में थे तो तेजस्वी जहरीली शराब पर मुखर थे. अब सत्ता में हैं तो कह रहे हैं बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा मौतें हुईं हैं. दुखद है. क्या मय्यत में भी सियासत करेंगे. तेरे राज्य में मौत, मेरे राज्य में मौत करेंगे? मौत पर कंपीटीशन चल रही है!

ये सब बिहार के साथ नाइंसाफी है क्योंकि इन बयानों से बू आती है कि सत्ताधीश अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं. सीएम जब कहते हैं कि पीयोगे तो मरोगे, तो सही कहते हैं. लेकिन सूबे के सीएम आप हैं.

शराबबंदी आपका फैसला है. इससे हुए फायदा आपको हासिल है. जहरीली शराब की बिक्री न रोक पाने के लिए आप जिम्मेदार हैं. इससे होने वाली मौतें किसी और का हासिल हैं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ठीक है आपने कार्रवाई की है. कर रहे हैं. लेकिन लगातार होती मौतों से साफ है कि कार्रवाई नाकाफी है. खासकर तब जब इसी छपरा में इस साल जहरीली शराब से कई बार मौतें हुई हैं. साल की शुरुआत में, अगस्त में और अब साल के आखिर में.

यानी आपको बार-बार इशारा मिल रहा है कि ये इलाका जहरीली शराब बेचने वालों का अड्डा बन चुका है. क्यों नहीं रोक पाते? पूरे बिहार की बात नहीं, बिहार के एक इलाके पर भी पूरी पकड़ नहीं है क्या?

बीजेपी विपक्ष का धर्म निभा रही है. जब नीतीश के साथ थी तो ऐसी ही मौतों पर गठबंधन धर्म निभाती थी. किस फिक्र का जिक्र करें? तब भी सियासत, अब भी सियासत. बिहारियों की जान की फिक्र कौन कर रहा है? माएं मातम मना रही हैं, पत्नियां सिसक रही हैं. बच्चे बिलख रहे हैं. यहां फुलस्टॉप जरूरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT