Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: जहरीली शराब मामले में गोपालगंज से माफिया समेत 8 लोग गिरफ्तार

बिहार: जहरीली शराब मामले में गोपालगंज से माफिया समेत 8 लोग गिरफ्तार

पिछले चार दिनों में हुई 150 गिरफ्तारियां. 45 शराबियों को गिरफ्तार किया गया, 1,346 लीटर शराब जब्त की गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शराब सिंडिकेट से जुड़े धंधेबाज गिरफ्तार</p></div>
i

शराब सिंडिकेट से जुड़े धंधेबाज गिरफ्तार

फोटो- क्वींट

advertisement

बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के बाद से पुलिस प्रशासन पर लगातार गांव वालों द्वारा शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन अब खबर है कि गोपालगंज से शराबकांड से जुड़े आठ धंधेबाजों को जेल भेजा गया है.

लगातार हो रही गिरफ्तारी

बिहार में गोपालगंज में हुए महम्मदपुर शराबकांड में पुलिस ने शराब सिंडिकेट से जुड़े माफिया गुड्डू साह समेत आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू के पास से साढ़े सात लाख रुपये नगद बरामद किये गए हैं. पूछताछ के बाद इन सभी धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.

गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, शराबकांड में तीन धंधेबाज को पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. अभी आठ और धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है जो फरार थे. जिनमें नगर थाने के नवादा रजोखर के गुड्डू साह, नवल कुमार, महम्मदपुर हरिजन टोली के मुरत कुमार, सरोज कुमार, रामानंद राम, देवेंद्र राम और सिधवलिया थाने के कुंड सुपौली गांव के चंदन कुमार शामिल है.

पिछले चार दिनों में हमने 150 गिरफ्तारियां कीं, जो अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे या उत्पादन कर रहे थे. 45 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुल 1,346 लीटर शराब भी जब्त की गई. रेड के बाद साढ़े सात लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. तीन शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है. औसतन अभी 50 गिरफ्तारियां हो रही हैं. अभियान जारी है जितने भी लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन पर शिकंजा कसा जाएगा.
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि, "पूछताछ के दौरान नगर थाने के नवादा रजोखर गांव के रहने वाले शराब माफिया गुड्डू साह ने बोलेरो से महम्मदपुर तक शराब पहुंचाने की बात स्वीकार की है. वहीं, नवल कुमार नामक चालक गाड़ी चलाता था. पुलिस ने शराब की खेप लेकर जानेवाली बोलेरो को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि शराब रैकेट से अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है."

आगे उन्होंने कहा कि, "अभी और गिरफ्तारियां होंगी, हम इस मामले के सोर्स तक पहुंचेंगे जितने भी लोग इसमें शामिल सबको गिरफ्तार करेंगे. शराब के कारोबार की हर कड़ी को हम पकड़ेंगे."

क्या है शराब कांड का पूरा मामला?

दो नवंबर को महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर में शराब पीने की घटना हुई. 3 नवंबर से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ. 6 नवंबर तक 21 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की. इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया था. महम्मदपुर थाने में शशि रंजन के बयान पर 10 नामजद समेत अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब तक इस मामले में 11 लोगों को जेल भेज चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2021,11:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT