advertisement
बिहार (Bihar) के जमुई सदर अस्पताल में एक बार फिर कुव्यवस्था का मामला सामने आया है. यहां के अस्पताल में कभी डॉक्टर की लापरवाही, कभी डॉक्टर की अनुपस्थिति तो कभी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर हंगामे और तोड़फोड़ की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन बुधवार, 9 अगस्त को एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां के सदर अस्पताल में यूरीन बैग नहीं होने पर मरीज को कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी गयी.
जमुई के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को यूरीन बैग की जगह अस्पताल के कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगा दिया.
दरअसल झाझा रेलवे पुलिस ने मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में एक 60 वर्षीय अज्ञात बूढ़े आदमी को पाया. इसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बूढ़े आदमी को स्वास्थ्यकर्मियों ने यूरीन बैग के न होने पर कोल्ड ड्रिंक का बोतल यूरीन निकलने वाले रास्ते में लगा दिया. जब इस मामले का वीडियो वायरल होने लगा, तो स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया.
इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि
जमुई के सिविल सर्जन महेंद्र प्रसाद ने कहा कि हो सकता है यूरीन बैग लाने में कुछ देर हुई होगी या स्टोर में कोई समस्या रही होगी, इसलिए ऐसा हुआ होगा. डिप्टी सुप्रीटेंडेंट और हॉस्पिटल मैनेजर को शो कॉज नोटिस जारी किया है कि आखिरकार कैसे यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाई गयी.
(इनपुट- महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)