Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रेन में अंडरवियर पहन घूमते दिखे विधायक, गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता

ट्रेन में अंडरवियर पहन घूमते दिखे विधायक, गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता

विधायक गोपाल मंडल के पुराने कारनामे भी कम चर्चा में नहीं रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>विधायक गोपाल मंडल</p></div>
i

विधायक गोपाल मंडल

(फोटो : ट्विटर)

advertisement

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू (JDU) के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विधायक जी ट्रेन में सिर्फ बनियान और अंडरवियर पहने दिख रहे हैं. यही नहीं विधायक गोपाल मंडल पर आरोप है कि जब उन्हें सहयात्री ने गंजी-अंडरवियर को लेकर टोका उन्होंने अभद्र व्यवहार की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इसी दौरान विधायक ने कपड़े उतार लिए. जब वो गंजी और अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे, तब कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने आपत्ति जताई.

आरोप है कि विरोध के बाद गोपाल मंडल यात्रियों के विरोध से नाराज होकर गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इन सबके बीच एक यात्री ने आरपीएफ से संपर्क किया और फिर विधायक की मौखिक शिकायत की. जिसके बाद आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

विधायक की सफाई

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि विधायक गोपाल मंडल ने इस पूरे मामले में सफाई दी है. गोपाल मंडल ने बताया कि उनका पेट खराब था. इसलिए ऐसा हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधायक गोपाल के पुराने कारनामे भी जान लीजिए

भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने अलग-अलग कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में इन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर अवैध रूप से रुपयों की उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया था. गोपाल मंडल ने कहा था,

"बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भागलपुर में LJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जबकि अपने गठबंधन के सदस्यों से नहीं. वह एक टैक्स कॉलेक्टिंग अफसर की तरह काम करते हैं और दुकान मालिकों से पैसा इकट्ठा करते हैं. मामले की जांच होनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए."

"आई लव यू डिप्टी सीएम"

जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पटना बुलाया, फिर गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मेरे बड़े भाई हैं. भाई-भाई में विवाद होता है, तो सुलह भी होता है. हिंदी में कहता हूं कि तारकिशोर बाबू मैं आपको प्रेम करता हूं और अंग्रेजी में आई लव यू बोल रहा हूं.

यही नहीं गोपाल मंडल का ठोक देने वाला बयान भी काफी चर्चा में रह था. इसी साल एक जमीन विवाद का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि भागलपुर में ग्रामीणों ने जेडीयू विधायक को बंधक बना लिया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि विधायक गोपाल 20 एकड़ जमीन को कब्जा करने के लिए पहुंचे थे.

जब इस बारे में विधायक गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गोपाल मंडल अगर बंधक हुआ तो समझो मर गया, हमसे ज्यादा लाठीबाज गांव वाले नहीं थे, ये सब मेरे सामने टिकेगा? एक बार हम लाठी पकड़ लेंगे तो कितने आदमी को झाड़ देंगे, लड़ाकू आदमी तो हम हैं ही, हमारे पास तो हमेशा रिवाल्वर रहता ही है, जरूरत पड़ेगा तो ठोक देंगे.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Sep 2021,11:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT