पत्रकार मर्डर केस: शहाबुद्दीन की जेल में छापेमारी

पुलिस को है शक- शहाबुद्दीन के इशारे पर हुई पत्रकार की हत्या.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
 पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सिवान जेल में बंद हैं. (फाइल फोटोः IANS)
i
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सिवान जेल में बंद हैं. (फाइल फोटोः IANS)
null

advertisement

बिहार पुलिस ने जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलने वालों की फेहरिस्त तैयार की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बुधवार को सिवान जेल की सुरक्षा का जायजा लिया और कई लोगों से पूछताछ की.

पुलिस ने 63 लोगों से पूछताछ की और 43 लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर ये लोग किस मकसद से जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलने गए थे.

जब्त किए गए सभी फोन के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस अधीक्षक

डीएम ने किया छापेमारी से इंकार

चर्चा है कि सिवान जेल में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई है जबकि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जेल के अंदर किसी भी प्रकार की छापेमारी से इंकार किया है.

हम लोग जेल की सुरक्षा का जायजा लेने जेल पहुंचे थे. इस क्रम में जेल प्रशासन को सुरक्षा खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. 
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में पहले से जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के नेता शहाबुद्दीन का लिंक होने के कयास लगाए जा रहे हैं. शहाबुद्दीन दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

“शहाबुद्दीन का रुतबा हुआ बुलंद”

केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान. (फोटो :IANS)

केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि बिहार सरकार के कई मंत्री जेल में बंद आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन से मिलते हैं. उसका रुतबा मौजूदा सरकार के आने के बाद से बुलंद हो गया है.

शहाबुद्दीन पर है शक की सुई

सिवान में पत्रकार की हत्या के मामले में शक की सुई जेल में बंद शहाबुद्दीन पर घूम रही है. पुलिस को शक है कि शहाबुद्दीन के इशारे पर ही पत्रकार की हत्या हुई है.

पत्रकार की बीवी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई थी जिसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आदेश दे दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2016,10:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT