Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कटिहार मेयर मर्डर:BJP विधायक के भतीजे पर आरोप,4 गिरफ्तार,तेजस्वी बोले-महाजंगलराज

कटिहार मेयर मर्डर:BJP विधायक के भतीजे पर आरोप,4 गिरफ्तार,तेजस्वी बोले-महाजंगलराज

Katihar के मेयर शिवराज पासवान को बदमाशों ने तीन गोली मारी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो 
i
क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो 
(फोटो: iStock)

advertisement

बिहार के कटिहार (Katihar) के मेयर शिवराज पासवान की हत्‍या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक मेयर के परिवार वालों ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 2 लोडेड पिस्टल भी बरामद की है. अब इस मामले में कटिहार के कोढ़ा से बीजेपी विधायक कविता पासवान के भतीजे का नाम भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शिवराज पासवान कटिहार नगर निगम वार्ड 16 के दो बार के पार्षद थे और मेयर भी. बताया जा रहा है कि मेयर शिवराज पासवान रोजाना की तरह अपने घर के करीब मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनपर गोली चलाई. गोली मेयर के सीने में लगी जिससे वे वहीं गिर गए. आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मेयर के पास पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए केएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मेयर शिवराज पासवान को तीन गोली लगी थी.

विपक्ष ने उठाया सवाल

मेयर की गोली मारकर हत्या से एक बार फिर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा,

बिहार में हर दिन सैकड़ों हत्याएं, दुष्कर्म, अपहरण और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. बिहार में महाजंगलराज कायम हो चुका है. बिहार में पुलिस का भी एनकाउंटर हो रहा है और यह आश्चर्यजनक है कि मेयर की हत्या हो गई.

‘सुशासन की सरकार, जंगलराज बरकरार’

बीजेपी और नीतीश कुमार लालू यादव की सरकार की तूलना जंगलराज से करते रहे हैं, इसी शब्द का इस्तेमाल अब विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार के लिए कर रही हैं. बिहार कांग्रेस ने मेयर की हत्या पर ट्विटकर कहा, ‘सुशासन की सरकार, जंगलराज बरकरार’.

चिराग ने कहा- सुशासन के दावों की खुल गई पोल

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस घटना को नीतीश सरकार के सुशासन के दावों पर सवाल उठाया है. चिराग ने कहा,

"कटिहार के मेयर शिवराज पासवान जी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. 17 जुलाई 2021 को 'आशीर्वाद यात्रा' के दौरान उनसे कटिहार में मुलाकात हुई थी. वह बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. यह घटना सुशासन के दावों की पोल खोलती है. प्रशासन से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि मेयर की पत्नी मंजू देवी पिछले तीन बार से नगर निगम के वार्ड संख्या 17 की निगम पार्षद हैं. वहीं बिहार के एडीजी जितेंद्र कुमार का कहना है कि रात 9:15 बजे कटिहार में मेयर शिवराज पासवान की हत्या हुई है उनके भाई के बयान पर 11 नामजद अभियुक्तों और दूसरे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो गई है. बाकी अभियुक्तों के लिए सर्च जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT